तमिलनाडु में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक मां ने अपनी बेटी की पीट- पीट कर हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो काफी देर से टीवी देख रही थी। जिसके चलते गुस्से में मां ने अपनी बेटी की बेल्ट से पिटाई करना शुरू कर दी और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू करने के साथ ही आरोपी मां से पूछताछ कर रही है।
5 वर्ष थी बेटी की उम्र: बता दें कि जिस बच्ची की हत्या हुई है उसकी उम्र महज पांच वर्ष थी। वहीं नव भारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक बच्ची का नाम पी.लतिका श्री था। वहीं उसके पैरेंट्स का नाम पांडियन और निथिया कमलम है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सोमवार (20 मई) को बच्ची पी.लतिका श्री काफी देर तक टीवी देखती रही जिससे उसकी मां निथिया गुस्से में आ गई और उसे टीवी बंद करने के लिए कहा। लेकिन मां के टीवी बंद करने के बाद भी जब बच्ची टीवी देखती रही और उसने टीवी बंद नहीं की तो निथिया अधिक गुस्से में आ गई और उसने बच्ची की पिटाई करना शुरू कर दिया। पिटाई करने के लिए मां ने बेल्ट तक का इस्तेमाल किया।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
नहीं शांत हुआ आरोपी मां का गुस्सा: पुलिस ने आगे बताया कि बच्ची को बेरहमी से पीटने के बाद भी मां का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बच्ची को धूप में खड़ा कर दिया। धूप में खड़ी बच्ची काफी देर तक रोती रही, लेकिन मां का कलेजा नहीं पसीजा। धूप में काफी देर तक खड़ी रहने के बाद बच्ची बेहोश हो गई।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए पिता: बच्ची के बेहोश होने के बाद उसके पिता बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां से उसे सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं बच्ची की हालात अधिक गंभीर होने पर उसे सलेम जिले के अस्पताल में रखा गया। जहां पर बच्ची की मौत हो गई।
पूछताछ में जुटी पुलिस: पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और साथ ही आरोपी मां के साथ ही पिता से भी पूछताछ जारी है। वहीं मामले के पूरी तरह साफ होने के बाद ही पुलिस कोई एक्शन लेगी।