मुंबई लोकल ट्रेन में रविवार को रेलवे ने बेटिकट यात्रा कर रही एक महिला को पकड़ा और जुर्माना भरने को कहा। इस पर महिला ने जो जवाब दिया उसे सुनकर लोग दंग रह गए। महिला ने जुर्माना भरने के बजाय कहा, ‘जाओ पहले सरकार को 9000 करोड़ का चूना लगाकर भागने वाले विजय माल्या को पकड़कर लाओ।’। महिला को जुर्माना न भरने पर सात दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।
महिला का नाम प्रेमलता भंसाली है। फिलहाल इस महिला को भायखला के महिला जेल मे ले जाया गया है। प्रेमलता का दक्षिण मुंबई में 5 से 7 करोड़ रुपए का फ्लैट है और पति बिजनेसमैन हैं। उन्होंने 10 रुपये का टिकट नहीं खरीदा था। उनका कहना है, ‘मैं गरीबों की लड़ाई लड़ रही हूं। सरकार माल्या को तो पकड़ नहीं पाई और गरीबों को परेशान कर रही है।’ महिला ऐल्फिंस्टन स्टेशन से रविवार को घर आ रही थी। टीटीई ने टिकट न होने पर जब उससे 260 रुपए का जुर्माना भरने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया।
इसके बाद जब उन्हें जीआरपी दफ्तर में ले जाया गया तो वहां भी उन्होंने करीब 12 घंटो तक अधिकारियों से बहस की। महिला ने कहा कि अधिकारी माल्या के खिलाफ नरमी क्यों बरत रहे हैं जबकि आम आदमी को परेशान किया जा रहा है। बाद में उन्हें कोर्ट में उपस्थित रहने को कहकर पर्सनल बॉंड पर छोडा था। रेलवे कोर्ट में भी वह काफी देर बाद आईं। हालांकि उन्होंने वहां गुनाह कबूल किया, लेकिन जुर्माना भरने से मना कर दिया। इस पर कोर्ट ने सात दिन जेल की सजा सुनाई। पुलिस ने प्रेमलता के पति रमेश को भी बुलाया लेकिन वह जुर्माना न देने पर अड़ी रहीं।