Rajasthan Borewell News: राजस्थान के कोटपूतली शहर के कीरतपुर गांव में सोमवार दोपहर 700 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की बच्ची को बचाने का अभियान अभी भी जारी है। चेतना की असहाय मां प्रशासन से अपनी बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने की गुहार लगा रही है। चेतना को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ के दो जवान 170 फीट गहराई में उतरे हैं। यहां से वे 10 फीट की सुरंग खोद रहे हैं। उनके लिए ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया गया है।

चेतना की मां ढोले देवी शनिवार को अधिकारियों से आंसू भरी अपील करती हुईं दिखाई दीं। उन्होंने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा, ‘भगवान के लिए, मेरी बेटी को बाहर निकालो।’ इस घटना ने उनको काफी तोड़ कर रख दिया है। फंसी हुई चेतना के परिवार का धैर्य जवाब दे रहा है और वे बचाव अभियान में देरी के लिए प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं।

प्रशासन पर सवाल उठा रहा परिवार

चेतना की मां ने कहा, ‘अगर कलेक्टर मैडम की बेटी होती तो क्या वे उसे इतने दिनों तक अंदर बंद रहने देते? मेरी बेटी भूख-प्यास से तड़प रही होगी। अगर मेरी प्रार्थना नहीं सुनते तो कम से कम उस बेचारी की आत्मा की पुकार तो सुन लो। मेरी बेटी को जल्द से जल्द बाहर निकालो।’ वहीं चेतना के चाचा शुभराम ने कहा कि अधिकारी कोई भी जवाब देने को तैयार नहीं है। चाचा ने एनडीटीवी को बताया, ‘अगर आप बहुत ज़्यादा सवाल पूछते हैं, तो वे कहते हैं, कलेक्टर मैडम आपको बता देंगी; वे अभी आराम कर रही हैं।’ बच्ची लगभग 116 घंटों से बिना खाने या पानी के है और चार दिनों से उसमें कोई मूवमेंट नहीं दिखी है।

चेतना को बचाने के लिए खोदा गया 160 फीट का एक और गड्ढा

6 दिन से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

कोटपुतली में 23 दिसंबर को 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बचाने के लिए लगातार 6 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने शनिवार सुबह तक केसिंग पाइप की वेल्डिंग पूरी कर ली है। अधिकारियों को उम्मीद है कि वे चेतना को जल्द ही बाहर निकाल पाएंगे। लेकिन बारिश का पूर्वानुमान प्रशासन के लिए बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। ‘बस मेरी बच्ची को बाहर निकाल दो…’, बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम की मां ने सरकार से लगाई गुहार पढ़ें पूरी खबर…