पंजाब की ट्रैफिक पुलिस एक अजीबीगरीब मामले के लिए सुर्खियों में है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक बाइक पर दो शख्स एक बकरे के साथ जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने बकरे को तीसरा शख्स बता कर बाइक सवार युवक का चालान काट दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि चालान नही काटा गया है लेकिन वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कहां का है पूरा मामला: दरअसल पूरा मामला पंजाब के बटाला का है। जहां पुलिस ने डेरा रोड पुल पर चेकिंग कर रही थी। इस बीच वहां पर एक बाइक पर दो युवक एक बकरे से साथ निकले। जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस के रोकते ही एक शख्स ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस वीडियो में शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि पुलिस एक बाइक पर उनके साथ बकरे होने पर तीन सवारियां कहकर चालान काटने की बात कर रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो की जनसत्ता पुष्टि नहीं करता है।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
वीडियो वायरल होने पर होगी कार्रवाई: इस वाकया के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद डीएसपी बाल कृष्ण सिंगला ने वीडियो बनाने वाले पर ही पुलिस की छवि खराब करने के आरोप पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह का कहना है कि वीडियो बनाने वाले पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का क्या है कहना: इस पूरे मामले पर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज परमजीत सिंह ने कहा कि बकरे के हिलने डुलने की वजह से बाइक पुल पर लगे कैनेपो से टकरा गई थी। इसके साथ ही बाइक सवारों को बकरे को किसी मिनी ट्रक में ले जाने की हिदायत दी गई। चूंकि ऐसे कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि पुलिस ने चालान काटा या नहीं। वहीं वीडिया बनाने वाला शख्स फौजी बताया जा रहा है।
पुलिस ने समझाया एक्टर: परमजीत सिंह ने एक्ट बताते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति टू- व्हीलर पर कोई ऐसी चीज नहीं ले जा सकता जिससे किसी और की जान को खतरा हो। ऐसे मामलों में पुलिस चालाट काटने के साथ ही जुर्माना भी वसूल सकती है।