Delhi News: दिल्ली के खानपुर की जेजे कॉलोनी में गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे गड्ढे में नहा रहे थे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक बच्चों की पहचान ऋषभ(16), पीयूष (13) और पीयूष (16) के रूप में हुई है।

बता दें, गुरुवार (13 अक्टूबर, 2022) को तीन बच्चों के डूबने की पीसीआर कॉल मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। 16 साल के एक लड़के ने पुलिस को बताया कि वह अपने सात अन्य दोस्तों के साथ उस खुले मैदान में बारिश के पानी में नहाने के लिए आया था। जब वे नहाने में व्यस्त हो गए, तो उनके तीन दोस्त पीयूष (16) पीयूष (13) और ऋषभ गहरे गड्ढे में चले गए और डूब गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पानी के अंदर जाकर डूबे बच्चों की तलाश की। करीब 30 मिनट की सघन तलाशी के बाद तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मजीदिया अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की आशंका

वहीं उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़ तहसील में बाढ़ के पानी से उफनाये नाले में एक ही परिवार के चार सदस्यों के डूब कर मरने की आशंका है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार शाम को सिद्धार्थनगर के पचपेड़वा गांव निवासी रिक्शा चालक नरेन्द्र (32) अपनी पत्नी राजमती (28) और बेटियों अनामिका (दो) और अनुष्का (एक) को रिक्शा पर बैठाकर जा रहा था, रास्ते में इटवा-बनी मार्ग पर उफनाये बिगौवा नाले के पानी में नरेन्द्र और उसका पूरा परिवार कथित रूप से बह गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बुधवार को बताया कि नरेन्द्र और उसके परिवार की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

एमपी में ऊफनती नदी को पार कर रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बही, एक की मौत, दो लापता

वहीं तीसरी खबर मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से है। यहां ऊफनती हिवरा नदी को पार कर रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बह जाने से उसमें सवार 22 वर्षीय एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। उमरानाला पुलिस चौकी प्रभारी कविता पटले ने बताया कि यह घटना बुधवार रात उमरानाला-हिवरावासुदेव के बीच हिवरा नदी के पुल पर हुई और अजय धुर्वे का शव बृहस्पतिवार सुबह नदी से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि उफनती नदी में बह गए विनोद कड़वे (24) और अनिल धुर्वे (25) की तलाश की जा रही है।

पटले ने बताया, ‘‘हिवरा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण पुल के ऊपर से तेज बहाव से पानी बह रहा था। बुधवार रात्रि करीब पौने नौ बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली उमरानाला से हिवरावासुदेव की ओर जा रही थी । पुल पर तेज पानी बहने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली बह कर नदी में पलट गयी। उन्होंने कहा, ‘इसमें विनोद, अनिल, अजय और रवि उइके (26) बैठे हुए थे। रवि ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि अन्य तीनों बह गये।