Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के मोदीनगर की आदर्श कॉलोनी में मौजूद एक मस्जिद को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। पत्र में यह कहा गया कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना। इसके बाद मुरादनगर थाने में शिकायत दी गई है। इस धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है और मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

मोदी नगर की आदर्श नगर कॉलोनी में सुनहरी मस्जिद मौजूद है। शनिवार सुबह लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। जब वह उस जगह पर पहुंचे तो वहां पर धमकी भरा पत्र पड़ा हुआ मिला। इस पत्र को जैसे ही खोलकर पढ़ा तो वह चौंक गए। इसमें लिखा हुआ था कि अगर मस्जिद से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना।

पुलिस ने जांच की शुरू

मस्जिद में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इसके तुरंत बाद मुरादनगर थाने को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मस्जिद पहुंच गए। एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह किसी शख्स की शरारत भी हो सकती है।

पत्र में क्या-क्या लिखा

इस धमकी भरे पत्र में यह लिखा कि मुसलमानों मेरी बात ध्यान से सुनो। अगर मस्जिद के स्पीकर से आवाज आए तो लाशें गिनने के लिए तैयार रहना। मुरादनगर में जितने भी स्पीकर लगे हुए हैं उन सबके स्पीकर बंद होना चाहिए। इतना ही नहीं पत्र लिखने वाले ने अपना नाम सनातनी लिखा हुआ है। बता दें कि लाउडस्पीकर हटाने की धमकी भरा वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है। इस वीडियो में एक शख्स आयुष त्यागी ने एक मंच से कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने लिए जाए। वह इस वीडियो में कह रहे हैं कि लाउडस्पीकर वे खुद हटा लें, वरना इसको हटा दिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।