Kerala Local Body Election Result 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केरल के स्थानीय चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में मिली जीत आम आदमी पार्टी की ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति में जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है।

आप के मुखिया केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “केरल स्थानीय निकाय चुनावों में जीत के लिए बीना कुरियन, सिनी एंटनी और स्मिता ल्यूक को हार्दिक बधाई। यह जीत आम आदमी पार्टी (AAP) की ईमानदारी और जनसेवा की राजनीति में जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। आगे के सफल सफर के लिए शुभकामनाएं।”

ये भी पढ़ें: ‘ये नया विज्ञान कब आया कि AQI अब टेंपरेचर बन गया?’ केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर कसा तंज


दिल्ली की पूर्व मेयर ने भी दी बधाई

आम आदमी पार्टी ने केरल के स्थानीय निकाय चुनावों में तीन सीटें हासिल कीं। इनमें से सभी पर महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की। पूर्व मेयर और एमसीडी की आम आदमी पार्टी की पार्षद शेली ओबेरॉय ने विजेताओं को बधाई देते हुए इस जीत को महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण बताया। अपने संबंधित वार्डों में जीतने वाले AAP उम्मीदवार हैं बीना कुरियन (वार्ड 13, करीमकुन्नम ग्राम पंचायत), सिनी एंटनी (वार्ड 16, मुलेनकोली ग्राम पंचायत), और स्मिता ल्यूक (वार्ड 4, उझावूर ग्राम पंचायत)। ओबेरॉय ने कहा कि यह सफलता पार्टी के समर्पित स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों और कड़ी मेहनत के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्पष्ट दृष्टिकोण और जनसेवा के प्रति पार्टी की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

केरल स्थानीय चुनाव में यूडीएफ ने मारी बाजी

केरल स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ (United Democratic Front) ने शानदार जीत दर्ज की। यूडीएफ ने छह में से चार नगर निगमों कोल्लम, कोच्चि, त्रिशूर और कन्नूर में जीत हासिल की है। एलडीएफ ने कोझिकोड सीट बरकरार रखी, जबकि एनडीए ने तिरुवनंतपुरम सीट एलडीएफ से छीन ली। यूडीएफ ने 59 जिला पंचायतें, 1063 ब्लॉक पंचायतें और 7451 ग्राम पंचायतें जीतीं, एलडीएफ ने 30 जिला पंचायतें, 823 ब्लॉक पंचायतें और 6137 ग्राम पंचायतें जीतीं, जबकि एनडीए को केवल एक जिला पंचायत, 50 ब्लॉक पंचायतें और 1363 ग्राम पंचायतें मिलीं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सूपड़ा साफ, पंजाब में चुनौतियां… बिहार में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का क्या हश्र हुआ?