MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में 5 करोड़ के गोल्ड चारी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपियों को 15 दिन के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, चोरों ने जबलपुर के लार्डगंज थाने के पास से पायल गोल्ड शोरुम से 16 चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इन आरोपियों ने चोरी पुलिस को गुमराह के मकसद से शहर भर की गलियों में घूमना शुरू किया। हालांकि, आरोपी ज्यादा दिन तक पुलिस को चकमा नहीं दे सके।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

आखिरकार पुलिस ने चोरी की इस घटना में शामिल आरोपी गुलाम मुस्तफा, बैजू उर्फ बैजुद्दीन और आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, चोरों ने शोरुम की शटर का ताला काटकर सोने के जेवरात चोरी करके फरार हो गए थे। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने बताया कि गुलाम मुस्ताफा ने 8 महीने पहले एक कार फाइनेंस कराई थी। उसके उपर 8 लाख का कर्ज हो गया था। जिसे चुकाने के लिए चोरी का प्लान बनाया। पुलिस का दावा है कि ये मध्य प्रदेश में अबतक की सबसे बड़ी चोरी पकड़ी गई है।

चोरों के पास से मिली शटर काटने की मशीन

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई थी। चोरों के पास से शटर कटाने का समान बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी का सारा सामान दुकान में रखी बोरियों में रखा और इनोवा गाड़ी में रखा फिर उसको लेकर चले गए। पुलिस ने कहा कि इन लोगों ने चोरी का घटना को अंजाम देने के बाद रातभर शहर में घुमते रहे। चोरों ने अपनी इनोवा को बरेरा रोड़ में काशम घाट के पास एक किलोमीटर अंदर कार पार्क कर लिया और अपने कपड़े बदल लिए। साथ ही जूते निकालकर चप्पल पहन लिया, फिर सोना को झड़ियों में छिपाकर दिया।

चोरी किए गए सोने की कीमत 5 करोड़ से ज्यादा की आंकी गई

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ऑटो लेकर एम्पायर सिनेमा के पास अपने कजिन से मिला और उसके बाद सोना लेकर अपने घर गए। वहां इन लोगों ने चोरी के गोल्ड को आधा बांट लिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए हुए 10 किलो के सोने के जेवर बरामद किया। साथ ही वारदात में शामिल इनोवा कार और बाइक भी जब्त कर लिया है। बता दें कि चोरी किए गए सोने की कीमती 5 करोड़ 43 लाख 43 हजार 500 रूपये आंकी गई है। चोरों ने इस घटना को 10 तालों को काटकर इस वारदात को अंजाम दिया था।