कानपुर में बेटी की शादी से 19 दिन पहले किराना व्यापारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के वक्त व्यापारी अपनी दुकान में सो रहा था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने व्यापारी की हत्या करने के बाद शव को पास के ही खेत में दफना दिया। शनिवार (2 नवंबर) की सुबह परिजनों ने व्यापारी की तलाश शुरू की तो उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

अंगूठे से मिला शव का पताः परिजन जब तलाश करते हुए लगभग 100 मीटर की दूरी पर खेत में पहुंचे तो उन्हें खेत में खोदे गए गड्ढे से पैर का अंगूठा बाहर दिख रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वॉड के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। आलाधिकारियों ने पहुंच कर शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कुदौली गांव में रहने वाले राम बहादुर सिंह (52) के रूप में हुई है।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

चोरों ने किया मर्डरः प्राप्त जानकारी के मुताबिक राम बहादुर के घर से कुछ ही दूरी पर किराने की दुकान थी। शुक्रवार (1 नवंबर) की रात राम बहादुर खाना खाने के बाद दुकान की छत पर जाकर सो गए। मृतक के बेटों का कहना है कि बीती रात कुछ चोर दुकान में घुसे थे। इसी दौरान पिता की नींद खुल गई होगी। इसी बीच पिता की चोरों से हाथापाई हो गई और चोरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद वे दुकान से लगभग 100 मीटर दूर स्थित खेत में शव दफनाकर भाग निकले।

यूं हुई वारदातः सुबह जब रोज की तरह राम बहादुर नहाने और नाश्ते के लिए घर नहीं पहुंचे तो परिजन देखने के लिए दुकान पर पहुंचे। अंदर पूरा समान बिखरा हुआ था और फर्श पर खून के धब्बे थे। यह देखते ही परिजनों को किसी अनहोनी होने की आशंका सताने लगी। आसपास देखा गया लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं लगा। तलाशी के दौरान पास में खेत पर एक गड्ढा खुदा मिला, जिसमें से पैर का अंगूठा दिख रहा था।

वारदात में कई लोगों के शामिल होने का शकः फॉरेंसिक टीम के मुताबिक इस वारदात में एक से अधिक लोगों का हाथ है। मारने से पहले शरीर पर किसी भारी सामान से हमला भी किया गया। हैरानी की बात यह है कि मृतक के परिजन अलग-अलग बयान दे रहे हैं। परिजन खुलकर कुछ बोल नहीं रहे लेकिन उन्होंने कहा कि राम बहादुर की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह के मुताबिक कुदौल गांव में हुई इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि शव किन परिस्थितियों में खेत तक पहुंचाया गया, यह जांच का विषय है।’

https://youtu.be/yl4Zvj2MQHY

21 नवंबर को बेटी की शादी थीः राम बहादुर अपने तीन बेटों सोनू, मोनू, विनय और एक बेटी गुड़िया के साथ रहते थे। 21 नवंबर को गुड़िया की शादी थी और 17 नवंबर को तिलक जाना था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में लगा था, लेकिन इसी बीच घर में मातम छा गया।