पुणे के घोरपड़ी बाजार इलाके में भारतीय सेना के एक अधिकारी के सरकारी बंगले से चंदन के पेड़ की लाकड़ियां चोरी हो गई। अधिकारी ने इस मामले में गुरुवार को वानावाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। FIR के मुताबिक गुरुवार को सुबह 3 से 6 बजे के बीच घोरपड़ी बाजार में नेहरू मार्क पर बंगले से दो चंदन के पेड़ की लकड़ियां चोरी हुई हैं। इस मामले में जांच अधिकारी पी वी सांगोलकर ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि बंगले में कोई सीसीटीवी नहीं था। 

क्या है पूरा मामला? 

अफसर का घर पुणे की आलीशान मित्र मंडल कॉलोनी में है। इस मामले में पार्वती पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि 50,000 रुपये कीमत का चंदन का पेड़ बुधवार सुबह करीब 4 बजे पूरी तरह से काटकर चुरा लिया गया था । यह उस समय हुआ जब शहर में गणेश विसर्जन जुलूस चल रहा था। पिछले कुछ महीनों में शहर में चंदन की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। अब पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है।

बढ़ रहे मामले

30 अगस्त से 4 सितंबर के बीच पुणे कैंप इलाके में राजेंद्रसिंहजी रोड पर न्यू क्लब (पूना) के विशाल परिसर से तीन चंदन के पेड़ काटकर चुरा लिए गए थे। इस बारे में 13 सितंबर को बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एक अन्य घटना में 23 अगस्त को मार्केट यार्ड इलाके के आदर्श नगर में सुशीलदत्त बंगले से पांच सदस्यीय गिरोह ने 15,000 रुपये की चंदन की लकड़ियाँ चुरा लीं थी। इसी तरह के एक मामले में लगभग आठ लोगों के गिरोह ने 11 अगस्त को एक महिला को धारदार हथियारों से धमकाया और प्रभात रोड पर उसके घर के पास से चंदन का पेड़ चुरा लिया। यह लोग पेड़ की लकड़ियों को बेच कर मोटा पैसा कमाते हैं।