साउथ दिल्ली के मस्जिद मोठ इलाके में चोरों ने एक कार का शीशा तोड़ा। कार में कुछ नहीं मिला तो वे उसमें बैठे डॉगी लुईस को ही चुराकर ले गए। वहीं, परिवार का दावा है कि गाड़ी में 10 हजार रुपए भी रखे हुए थे, जो चोर ले गए। हालांकि, उन्हें कैश की जगह डॉगी के चोरी होने का गम ज्यादा है। ऐसे में उन्होंने डॉगी को खोजने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

गुड़गांव जाते वक्त हुई वारदात

मस्जिद मोठ डीडीए फ्लैट्स में रहने वाली दीया भूगरा (23) हाल ही में कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस से स्नातक करके चुकी हैं। उनके पिता राजेश बिजनेसमैन हैं। दीया के भाई-भाभी गुड़गांव में रहते हैं। दीया शनिवार शाम टोएटा कार से गुड़गांव के लिए निकली थीं। कार में उनके साथ लुईस भी था। 7:45 बजे उन्होंने अपनी कार अर्जनगढ़ एयरफोर्स स्टेशन के पास रोकी और एक दुकान में चली गईं। 10 मिनट बाद लौटीं तो बाईं साइड का शीशा टूटा मिला। वहीं, सीट पर रखा पर्स और पीछे बैठा डॉगी गायब था।

जगह-जगह खुद लगाए पोस्टर
दीया का कहना है कि लुईस चार साल का है। यह डॉग पोमेरिनियन नस्ल का है, जिसका रंग भूरा है। उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। साथ ही, अपने स्तर पर भी डॉगी की तलाश कर रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी डॉगी को ढूंढने की अपील की जा रही है।

 

लुईस में बसती है मेरी जान: दीया
दीया ने बताया कि लुईस उसकी जिंदगी बन चुका है। वह जब भी बाहर जाती है, लुईस खाना छोड़ देता था। दीया ने बताया कि घटनास्थल के पास सीसीटीवी फुटेज चेक की गई, जिसमें 2 लड़के वारदात के वक्त नजर आए। दीया ने यह फुटेज पुलिस को दे दी। दीया बताती हैं कि अभी तक करीब 150 पोस्टर घिटोरनी, अर्जनगढ़ आदि क्षेत्र के आसपास लगाए गए हैं। वह खुद इस काम में जुटी हुई हैं।