प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार देर रात इटावा जिले में अपने चौगुर्जी आवास पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सपा नेता उदयवीर सिंह के कमेंट को लेकर कहा कि जो मैंने जो ट्वीट किया, क्या गलत किया है। साथ ही शिवपाल यादव ने कहा कि जिसका नाम ले रहे हैं वह बहुत छोटे लोग हैं। मैंने इन्हें सिखाया है।

दरअसल, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के ट्वीट ‘सपा ने हमेशा आजम खान के लिए लड़ाई लड़ी है..’ पर सवाल सामने आने पर प्रसपा अध्यक्ष ने कहा, “जिनकी बात आप कर रहे हैं, ये बहुत छोटे लोग हैं, मेरे साथ तो सीखे हैं ये और इनको हमने सिखाया है। हमारा ट्वीट गलत नहीं है, मुझे जो दिखा वही तो मैंने ट्वीट किया है, मैंने हमेशा जनता की लड़ाई लड़ी है।”

ये लोग बहुत छोटे-छोटे लोग हैं: वहीं, अब्दुल्ला आजम के अपनी हदें न लांघने के बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने तो पहले ही कह दिया है कि ये लोग बहुत छोटे-छोटे लोग हैं, इनका नाम क्यों बार-बार ले रहे हैं। समाजवादी पार्टी की पैदल यात्रा के सवाल पर प्रसपा प्रमुख ने कहा, “उनकी बात हमसे क्यों करते हो, हमारी बात करो। हमलोग 22 साल से 15 अगस्त पर यात्रा निकालते हैं। इस बार भी यात्रा निकल रही है। इस राष्ट्रीय पर्व पर हर घर तिरंगा पहुंचेगा। बहुत जल्द प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान चलेगा।”

मैंने कोई गलत ट्वीट नहीं किया: मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उनका ट्वीट समाजवादी पार्टी की नीतियों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत ट्वीट नहीं किया है। प्रसपा प्रमुख ने कहा, “जहां समाजवादी पार्टी के पुराने नेताओं पर मुकदमा लगने के बाद भी कोई कार्रवाई समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं की गई, वहीं नए कार्यकर्ताओं के बचाव के लिए पार्टी ढाल बनकर सामने आ गई है।”

उन्होंने आगे कहा, “आजम खान, नाजिर हसन, शहजिल इस्लाम व अन्य कार्यकर्ता जेल में जा चुके हैं। लेकिन उनके बचाव के लिए सपा ने किसी भी तरह का आंदोलन, धरना प्रदर्शन नहीं किया और ना ही सरकार को घेरने का प्रयास किया।” इससे पहले समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव को ओपन लेटर लिखकर कहा था कि शिवपाल कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। दरअसल, शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था।