Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना के छवही तकी इलाके में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है। बताया जा रहा है दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी की गई। इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

कैसे हिंसा शुरू हुई?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई थी। उसके बाद ही दोनों तरफ से हिंसा होने लगी। एक पक्ष का आरोप है कि सिकमी गांव के लोगों ने ही छवही गांव के ताजियादारों पर पत्थरों से हमला किया था। उस हमले में मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सत्तार समित कुछ दूसरे लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

अभी क्या स्थिति है?

इस घटना के तुरंत बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और उनकी तरफ से स्थिति को नियंत्रण में किया गया। अभी के लिए स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया, पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, पूरा प्रयास है कि दोबारा ऐसा तनाव ना पनपे।

पुलिस ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार ने आज तक को बातचीत में कहा है कि मोहर्रम जुलूस के दौरान छवही और सिकमी गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। जब लिखित में आवेदन मिला, उसके बाद इसकी जांच शुरू हुई, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- चुनाव लड़कर रहेंगे चिराग पासवान