Mehbooba Mufti On Amarnath Yatra: कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है, प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हर कोई सावधान है, पूरा प्रयास है कि पर्यटकों की सुरक्षा में किसी भी तरह से कोई समझौता नहीं किया जाए। इस बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का एक बयान सामने आया है। उन्होंने साफ बोला है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान पहलगाम के लोगों को इसकी रखवाली करनी होगी।
पहलगाम के लोगों से महबूबा की अपील
महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ था, उसके बाद से कश्मीर की स्थिति बदल चुकी है, हर कोई यहां परेशान है, टूरिज्म नहीं आ पा रहा है। इसी वजह से बात चाहे घोड़े वालों की हो, होटल वालों की हो, दुकानदार की हो या फिर टैक्सी वालों की, सभी की हालत काफी खराब चल रही है, इन लोगों ने बैंक से कर्ज ले रखा है।
फिर माहौल पैदा करना होगा- महबूबा
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए महबूबा मुफ्ती कहती हैं कि अमरनाथ यात्रा जो आने वाली है, इसकी रखवाली हम सभी को करनी ही पड़ेगी, लेकिन विशेष ध्यान पहलगाम के लोगों को रखना है, उन्हें इसकी रखवाली की जिम्मेदारी लेनी है। हर कीमत पर जम्मू कश्मीर में टूरिज्म को वापस लेकर आना है। पूर्व सीएम के मुताबिक जिस तरीके से इतने सालों तक अमरनाथ यात्रा सुरक्षित ढंग से आयोजित किया गया है, फिर वही माहौल पैदा करना होगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर महबूबा
वैसे इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भेजी गई सर्वदलीय डेलिगेशन की तारीफ की थी। उन्होंने इसे सरकार का एक सही कदम बताया था। जानकारी के लिए बता दें कि जिस सर्वदलीय डेलिगेशन का जिक्र महबूबा मुफ्ती कर रही हैं, वो भारत वापस आ चुकी है और पीएम मोदी आज उन सभी से मुलाकात भी करने वाले हैं। डिनर पर ही चर्चा की जाएगी, आगे की रणनीति भी बनेगी। खबर तो ये भी है कि डेलिगेशन के जो भी लोग आ रहे हैं, उनका पहले कोविड टेस्ट होगा, उसके बाद पीएम से मुलाकात। प्रोटोकॉल के तहत यह कदम उठाया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या अगला युद्ध दो मोर्चों पर होगा?