तिहाड़ जेल में मारे गए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया (Gangster Tillu Tajpuriya) की हत्या से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। ताजा वीडियो में चौंकाने वाली बात यह है कि लगभग मर चुके गैंगस्टर पर पुलिस की मौजूदगी में फिर से हमला किया गया। गुरुवार को इस भयानक घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) सामने आया था, जिसमें जेल में अन्य कैदियों द्वारा उस पर भीषण हमला करते देखा जा सकता है। पहले 2.49 मिनट के वीडियो में कैदियों के एक समूह को टिल्लू ताजपुरिया पर चाकुओं और लोहे की ग्रिल से बेरहमी से हमला करते हुए दिखाया गया है।

वहीं दूसरे 2.36 मिनट लंबे ताजा वीडियो में हमलावरों को दूसरे इलाके से घुसते हुए देखा जा सकता है, जहां पुलिस गैंगस्टर को ले जा रही रही थी। इसके बाद उन्होंने तिहाड़ जेल (Tihar jail) के अधिकारियों की मौजूदगी में टिल्लू ताजपुरिया को बार-बार चाकू मारा, लात और घूंसे मारे ताकि वह मर जाए। फुटेज ने तिहाड़ जेल की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

गैंगस्टर टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि जेल नंबर 8 में बंद योगेश टुंडा नाम के एक कैदी और उसके प्रतिद्वंद्वी गिरोह के अन्य सदस्यों ने टिल्लू ताजपुरिया पर लोहे की ग्रिल से हमला किया। अधिकारी ने कहा, “योगेश उर्फ ​​टुंडा और दीपक उर्फ ​​तीतर ने वार्ड की लोहे की ग्रिल को तोड़कर टिल्लू ताजपुरिया पर हमला किया।”

जेल अधिकारियों के मुताबिक दीपक उर्फ ​​तीतर, योगेश उर्फ ​​टुंडा, राजेश और रियाज खान पहली मंजिल पर एक ही वार्ड में बंद थे। अधिकारी ने कहा कि उन्होंने कथित तौर पर उच्च सुरक्षा वाले वार्ड की पहली मंजिल पर स्थापित लोहे की ग्रिल को काटने के बाद टिल्लू ताजपुरिया पर एक नुकीली चीज से हमला किया। हमलावरों ने नीचे की मंजिल पर कूदने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया।

वहीं गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर पुलिस ने कहाम, “टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिल्लू ताजपुरिया जो दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट का एक आरोपी था। उसपर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के कैदियों ने कथित तौर पर लोहे की छड़ों से हमला किया था। उसके शरीर पर चोट के 100 से ज्यादा निशान थे। पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई है।”