शनिवार को 90 के दशक की एक्ट्रेस व पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की पत्नी फरहीन दिल्ली में ठक- ठक गैंग का शिकार हो गईं। फरहीन जब साकेत के एक मॉल में जा रही थीं तभी रास्ते में ठक-ठक गैंग के चार लोगों ने फरहीन का पर्स और मोबाइल लूट लिया। इस पूरी घटना पर फरहीन ने कहा कि जो बात मुझे सबसे ज्यादा शॉकिंग लगी वो ये कि काफी देर तक कोई मेरी मदद के लिए नहीं आया। हालांकि जब एक आर्मी अफसर ने देखा तो मेरी मदद के लिए आगे आए।
क्या है मामला: डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार ने बताया कि फरहीन साकेत के मॉल में जा रही थीं। इस दौरान जब वो ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी तो चारों आरोपियों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। जब अपनी गाड़ी साइड में पार्क करके फरहीन ने उनसे बात की तो उन्होंने एक्ट्रेस पर गलत तरीके से गाड़ी चलाने की बात कही और गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद उन लोगों ने फरहीन का पर्स छीन लिया जिसमें करीब 16 हजार कैश था। इसके साथ ही ठगों ने एक्ट्रेस का मोबाइल और साथ ही अन्य सामान भी छीन लिया। फरहीन ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया और सड़क की दूसरी ओर पहले से खड़ी एक गाड़ी से भाग गए।
अस्थमा की पेशेंट हैं फरहीन: फरहीन अस्थमा की पेशेंट हैं और हमले के बाद वो वहीं सड़क पर गिर गईं, जिसके बाद एक आर्मी अफसर ने उनकी मदद की और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। वहीं,आर्मी अफसर और फरहीन की सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीव फुटेज का भी इस्तेमाल करने की बात कह रही है।
अक्षय के साथ काम कर चुकी हैं फरहीन: बता दें कि फरहीन 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं। उन्होंने जान तेरे नाम, सैनिक में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में काम किया है।
