Jammu Kashmir News, Article 370: कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों की करतूतें अंजाम तक पहुंचने लगी है। अब सेब के कारोबार (Applie Trading in Kashmir) से जुड़े लोग आतंकियों के निशाने पर हैं। एक ट्रक ड्राइवर को मौत के घाट उतारने के बाद आतंकियों ने अब दो सेब कारोबारियों को निशाना बनाया (Terror Attack) है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनमें से एक की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। बीते तीन दिनों में यह सेब कारोबार या उससे जुड़े लोगों पर दूसरा हमला है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक मजदूर को भी मारा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें अनंतनाग का रहने वाला नासिर गुलजार भी शामिल है, इसने पिछले साल सितंबर में प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा जॉइन किया था।
पंजाब से हैं दोनों कारोबारीः बुधवार (16 अक्टूबर) को हुए हमले में पंजाब का रहने वाला एक व्यापारी आतंकियों का शिकार होकर जान गंवा बैठा, वहीं दूसरी की भी हालत गंभीर है। एक बार फिर यह वारदात शोपियां में ही अंजाम दी गई। मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है, वहीं घायल की पहचान संजीव के रूप में हुई है। संजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों ही पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं।
सोमवार को भी हुई थी हत्याः गौरतलब है कि सोमवार (14 अक्टूबर) को भी शोपियां में ही एप्पल से भरा ट्रक ले जा रहे ड्राइवर को मार डाला था, जबकि मालिक को पीटा गया था। यह ट्रक राजस्थान से आया था। सेब की खेती तेजी से बढ़ रही है और आतंकी धमकियों के बावजूद इसके उत्पादन और कारोबार से जुड़े लोग काम करना चाहते हैं।
प्रशासन ने नए सिरे से तय किया दामः राज्य में अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के चलते अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 8 अक्टूबर को फलों के दाम नए सिरे से तय किए हैं। अब 5 से 10 रुपए प्रति किलोग्राम कर दिया गया है जो पहले की तुलना में ज्यादा है।