जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के महाराजा बाजार इलाके में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन जैशे मोहम्मद के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान कश्मीर घाटी में जैशे मोहम्मद के कमांडर सैफुल्ला के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महाराजा बाजार क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया। अभियान के दौरान ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
उन्होंने कहा कि अभियान में सोमवार को दो आतंकवादी मारे गए।