Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी बंगले के नवीनीकरण का मामला फिलहाल खटाई में पड़ गया है। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री को राजनिवास मार्ग बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया था, जिसके रेनोवेशन पर करीब 60 लाख रुपए खर्च होने थे। इसको लेकर पीडब्लूडी की ओर से जारी निविदा को रद्द कर दिया गया है। विभाग की ओर से इस बाबत शुद्धि-पत्र-1 जारी कर दिया है।
पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता (ई) की तरफ से यह नोटिस 7 जुलाई को जारी किया गया है। इसमें विभाग ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए निविदा को निरस्त करने की बात कही है। कुल 59,40,170 रुपये की लागत से बिजली वायरिंग को बदलने से लेकर उसकी फिटिंंग और दूसरे अन्य कार्य करने को लेकर यह निविदा निकाली गई थी। अब विभाग ने इसको निरस्त करने की घोषणा की है।
कितने रुपयों से क्या होना था?
जानकारी के मुताबिक, पूर्व में जारी निविदा में मुख्यमंत्री को आवंटित बंगला नंबर 1 में 9.3 लाख रुपये में 5 टीवी लगाने की बात कही गई थी, जबकि 7.7 लाख रुपये में 14 एसी लगाने का भी जिक्र किया गया था। इसके अलावा 14 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने थे जिसकी कीमत 5.74 लाख रुपये निर्धारित थी। इसके अलावा 2 लाख का यूपीएस सिस्टम भी लगाया जाना निविदा में निर्धारित राशि का हिस्सा था।
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने आवंटित बंगला नंबर 2 को अपने कैंप कार्यालय के रूप में जनसेवा सदन नाम देकर वहां पर जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया है। हाल ही में पूरे विधि विधान और हवन पूजा के बाद वहां पर उन्होंने अब कैंप आफिस के रूप में इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है।