मध्य प्रदेश में ठंड से दो की मौत, देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा रहा गुरुग्राम, पचमढ़ी में पारा माइनस दो तक पहुंचा
देशभर में गिरते पारे से कंपकंपी और बढ़ गई है। मध्य प्रदेश में करीब दो दर्जन जिलों में शीतलहर कहर बरपा रही है। कड़ाके की सर्दी के चलते खरगोन और अशोकनगर में ठंड लगने से दो लोगों की मौत होने का मामला भी सामने आया है। सात जिलों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन हालात और खराब हो सकते हैं।
पचमढ़ी में माइनस दो डिग्री तक पहुंचा पारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार की रात मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट पचमढ़ी में तापमान शून्य से दो डिग्री तक नीचे चला गया। वहीं एक दर्जन से ज्यादा शहरों में तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा। मध्य प्रदेश में खजुराहो-उमरिया में एक, दतिया में 2.2, नौगांव में 2.4, दमोह में 2.6, बैतूल में 2.7 और रीवा में 2.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
राजस्थान में किसान ने की खुदकुशी
राजस्थान में भी सर्दी का कहर जमकर बरपा। राजसमंद में ठंड के चलते एक किसान की फसल खराब हो गई, इसके चलते किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यहां भी हिल स्टेशन माउंट आबू (1 डिग्री) की तुलना में भीलवाड़ा (0.6 डिग्री) और अलवर (0.8 डिग्री) ज्यादा ठंडे रहे। इसके अलावा फतेहपुर, चितौड़गढ़ और चूरू में भी तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
मैदानी इलाकों में गुरुग्राम सबसे ठंडा
छत्तीसगढ़ के सभी शहरों में रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। राज्य में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी रायपुर में पारे ने 8.9 डिग्री सेल्सियस के साथ 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हरियाणा के मैदानी इलाके भी खासे ठंडे रहे। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नए साल की शुरुआत में मौसम विभाग ने बूंदाबांदी की संभावना भी जताई है।