तेलंगाना के विकराबाद में मंगलवार (6 नवंबर) की सुबह तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेता नारायण रेड्डी का शव मिला। कथित तौर पर पत्थरों से कूच कर उनकी हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या की खबर मिलते ही उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। इस घटना के बाद नेता के समर्थकों ने दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई कर दी। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो दिन पहले रविवार को नारायण और उनके विरोधियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी विवाद के बाद टीआरएस के नेता की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का महौल व्याप्त हो गया है।

तनाव के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस जवानों को उक्त इलाके में तैनात किया है। वरिष्ठ अधिकारी भी वहां के माहौल पर नजर बनाए हुए हैं। पल-पल की सूचना ले रहे हैं। पुलिस भी पूरी सर्तकता के साथ सभी घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए है।

बता दें कि तेलंगाना में 6 सितंबर 2018 को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सरकार को बर्खास्त करने की घोषणा की थी। उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा होने के छह महीने पहले ही चुनाव में जाने का फैसला लिया। इसके बाद चुनाव आयोग ने 7 दिसंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव कराने का फैसला किया है। इस चुनाव में केसीआर ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं से इंकार किया है।