वाट्सएप पर चैटिंग करना एक विवाहित पुरुष और उसकी महिला मित्र को महंगी पड़ गई और जान गंवानी पड़ी। पुलिस ने कहा कि शिव कुमार (27) की पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गो से शिकायत की चेतावनी दी। शिवकुमार अपनी महिला मित्र वेनेला (19) के साथ चैटिंग करता था। शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें। इसके बाद शिव कुमार शनिवार को जब घर में अकेले था, उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शिव कुमार की मौत की खबर पाकर सदमे में आई वेनेला ने शनिवार को ही एसिड पी लिया। उसे सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया।
सिकंदराबाद के मारेडपल्ली में यह हादसा हुआ। पुलिस ने कहा कि पेशे से इलेक्ट्रीशियन शिव कुमार की शादी पिछले महीने ही हुई थी। वह शादी के बाद भी अपने बचपन की दोस्त वेनेला के साथ फोन के जरिये संपर्क था। उसकी पत्नी बार-बार उसे चेतावनी दे रही थी कि वह वेनेला से चैटिंग बंद करे।
वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में एक और हादसे की खबर आई। तेलंगाना के जग्तियाल कस्बे में एक ही लड़की के साथ कथित प्रेम संबंध को लेकर 10वीं के दो छात्रों के जिंदा जलने की खबर है। पुलिस को संदेह है कि 16 साल की उम्र के दोनों छात्रों ने ही रविवार रात को एक-दूसरे को जिंदा जला दिया। दोनों छात्रों ने शराब पी रखी थी। यह घटना यहां से करीब 190 किलोमीटर दूर एक कस्बे में हुई।
के. महेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रवि तेजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। छात्रों के परिवार ने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर एक और छात्र मौजूद था जिससे मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस इसकी पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से शराब की बोतलें और मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि महेंद्र और रवि एक मिशनरी स्कूल में साथ पढ़ते थे। दोनों कथित तौर पर एक ही लड़की से प्यार करते थे जो इसी स्कूल की छात्रा थी। जांचकर्ता मृतकों के मोबाइल डेटा को खंगाल रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों ने एक-दूसरे पर पेट्रोल डाला और फिर आग लगा दी। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों कोणों से घटना की जांच कर रही है।