Lok Sabha Election 2019: तेलंगाना राष्ट्र समीति के प्रमुख व तेलंगाना मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अयोध्या राम मंदिर विवाद पर बोलते हुए इस पर राजनीति करने वाले राजनीतिक पार्टियों पर हमला किया है। निजामाबाद की एक चुनावी रैली में उन्होंने राजनीतिक दलों को राम मदिंर विवाद से दूर रहने और लोगों के जरूरी मुद्दों को सुलझाने की बात कही। सीएम के राव ने इस मुद्दे पर पहली बार टिप्पणी करते हुए बीजेपी पार्टी पर निशाना साधा है।
सभी पार्टी मदिंर विवाद से दूर रहेः सीएम के राव ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में कहा कि किसी विवादित मुद्दे जैसे राम मंदिर विवाद का फैसला करना किसी राजनीतिक पार्टी का काम नही है बल्कि कोर्ट का है। सीएम के राव के अनुसार सभी पार्टियों को लोगों के जरूरी और जटिल समस्याओं पर पूरा ध्यान देनी चाहिए और राम जन्मभूमि, रावण जन्मभूमि और श्री कृष्णा जन्मभूमि के बातों को धार्मिक प्रमुखों के ऊपर छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यह राजनीतिक दलों का काम नहीं है। हमें लोगों की समस्याओं को हल करने, किसानों को पानी और बिजली उपलब्ध कराने, बेरोजगारी की समस्या को हल करने और उनकी कठिनाइयों को दूर करने के लिए काम करना चाहिए। अगर हम जन्मभूमि की बात करेंगे तो इसमें लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर विवाद को कोर्ट को ही सुलझाने दिया जाए।
राव है असली हिन्दूः मुख्यमंत्री के राव ने राम मंदिर विवाद पर भारतीय जनता पार्टी को जातिवाद राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होने बीजेपी के नेताओं पर अन्य धर्मो के लोगों पर निशाना कर अत्याचार करने का आरोप भी लगाया है। गैरतलब है कि सीएम राव ने रविवार को करीमनगर के एक रैली में कहा है कि हिन्दू धर्म सबको सम्मान और प्रेम करने की सीख देता है। वहीं खुद को असली हिन्दू बताते हुए उन्होने बीजेपी के नेताओं को नकली हिन्दुत्व के प्रचार करने पर नकली हिन्दू भी कहा है। बता दें सीएम राव के इस बयान पर बीजेपी राज्य प्रमुख के लक्ष्मण ने राम मदिंर विवाद पर उनका रुख स्पष्ट करने को भी कहा है।