Telangana News: तेलंगाना में रविवार को रेलवे ट्रैक के किनारे इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा एक छात्र तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र ट्रैक के किनारे चल रहा था और चलती ट्रेन को बैकग्राउंड के रूप में लेने की कोशिश कर रहा था। हालांकि उसका यह स्टंट फेल हो गया, क्योंकि ट्रेन के टकराने की वजह से वह तुरंत गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

वीडियो में दिखाया गया है कि कैमरे के पीछे उसका दोस्त उसकी ओर दौड़ा यह देखने के लिए कि क्या वह होश में है। घटना स्थल पर मौजूद एक रेलवे गार्ड ने तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया और उसे पास के एक अस्पताल ले जाया गया। घटना तेलंगाना के हनमकोंडा जिले के काजीपेट रेलवे स्टेशन के पास हुई।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा छात्र

डॉक्टरों ने बताया कि उसके पैर में फ्रैक्चर आया है और चेहरे पर भी चोट आई है। फिलहाल, उसकी हालत ठीक है। युवक की पहचान अक्षय के रूप में हुई है, जो हनमकोंडा जिले के वड्डेपल्ली गांव का रहने वाला है। वह 17 साल का है और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

रेलवे पुलिस के मुताबिक, अक्षय अपने दो दोस्तों के साथ ट्रैक पर वीडियो बना रहा था। तभी बल्हारशाह से वारंगल जा रही ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।इस हादसे पर रेलवे के एक गार्ड जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के वक्त वो पटरियों पर काम कर रहा था। उसने बताया कि अजय को उसके दोस्तों और अन्य गार्ड द्वारा ट्रेन से दूर रहने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने बात को अनसुना कर दिया। रेलवे पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है।

बता दें, हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोग इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर वीडियो और रील बनाने के लिए किसी भी हद तक चले जा रहे हैं। 2018 में एक युवक ने हैदराबाद में तेज रफ्तार लोकल ट्रेन के साथ एक सेल्फी वीडियो लेने की कोशिश अपनी जान से हाथ धो बैठा था।