तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख बंडी संजय कुमार ने कहा कि BJP समर्थकों व हिंदुओं पर अंगुली उठाने वाले का हाथ काट दिया जाएगा। हैदराबाद के अलवल में कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार ने कहा कि ‘हैदराबाद के पुराने शहर में बीजेपी समर्थक और हिंदुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बीजेपी उनकी रक्षा करेगी। अगर कोई भी उनपर अंगुली उठाता है तो हम उनके हाथ काट देंगे।’
बताया जा रहा है कि बंडी संजय सिंह पार्टी कैडर की एक बैठक में शामिल हुए थे और इस बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही। संजय सिंह ने इस बैठक के दौरान पार्टी कैडर के कार्यकर्ताओं को Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) में जीत का मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि ‘पुराने शहर में हिंदू दहशत में जी रहे हैं। उन्हें चिंता सता रही है कि वो जिंदा भी बचेंगे या नहीं?
मैंने हाल ही में पुराने शहर का दौरा किया है। मैंने हिंदुओं को भरोसा दिलाया है कि मैं उनके साथ हूं। मैंने उनसे कहा है कि वो निर्भिक होकर संघर्ष करें। अगर पुराने शहर में हिंदुओं पर एक भी हाथ उठा तो हम क्या कर सकते हैं…नए शहर में? हम यहां एक हाथ काट सकते हैं।’
संजय सिंह ने ऐलान किया कि हम पुराने शहर पर जीत दर्ज करेंगे। सिर्फ केसरिया झंडा ही भाग्य नगर के भाग्य लक्ष्मी मंदिर पर लहराएगा। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की छवि सांप्रदायिकवादी के तौर पर बनाई जा रही है जबकि मुस्लिमों और क्रिश्चनों को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश की जा रही है।
संजय सिंह ने तेलंगाना में मीडिया को लेकर कहा कि मीडिया बीजेपी की खबरों को प्रचारित नहीं कर रहा है। यहां सभी मीडिया को टीआऱएस पार्टी ने खरीद लिया है। वो लोग हमारी खबरों को अंदर की पृष्ठों पर स्थान देते हैं जबकि दूसरी पार्टियों को काफी हाईलाइट करते हैं।