Bharat Rashtra Samithi K Chandrashekar Rao: तेलंगाना में लगातार दो कार्यकाल तक सरकार चलाने वाली भारत राष्ट्र समिति Bharat Rashtra Samithi (BRS) के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) के परिवार में ही टूट-फूट होती दिख रही है। केसीआर की बेटी के. कविता ने अपने भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) पर गुरुवार को हमला बोल दिया।

लीक हो गया था पत्र

याद दिलाना होगा कि हाल ही में के. कविता का KCR को लिखा हुआ एक पत्र लीक हो गया था। इस पत्र में उन्होंने अपने पिता की इस बात के लिए आलोचना की थी कि वह राज्य में बीजेपी का मुकाबला नहीं कर रहे हैं। 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी जबकि बीजेपी और BRS राज्य में विपक्षी दल हैं।

‘KCR भगवान हैं, जो शैतानों से घिरे हैं’, के. कविता का पिता को लिखा पत्र लीक

के. कविता ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे केवल एक नेता हैं वह KCR हैं। मैं केवल एक नेता के नीचे काम करूंगी वह KCR हैं।” उन्होंने अपने भाई KTR का नाम नहीं लिया लेकिन आरोप लगाया कि BRS का बीजेपी में विलय करने की कोशिश चल रही है।

5 महीने तक जेल में रही थीं कविता

के. कविता ने कहा, “जब मैं जेल में थी, तब BRS के बीजेपी में विलय का प्रस्ताव था। मैंने पूरी ताकत से इसके लिए ना कहा क्योंकि BRS एक क्षेत्रीय पार्टी है और इसे तेलंगाना के लोगों के प्रतिनिधित्व और हितों के लिए जिंदा रखा जाना चाहिए।” याद दिलाना होगा कि बीते साल मार्च में पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और फिर सीबीआई ने कविता को दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। कविता 5 महीने तक जेल में रही थीं।

कविता ने कहा कि कुछ लोग पार्टी में उनके खिलाफ काम कर रहे हैं जबकि वह पूरी मजबूती से पार्टी के साथ खड़ी हैं। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस के सवाल के जवाब में कहा कि अगर BRS कमजोर होती है तो इससे बीजेपी को फायदा होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष KTR के साथ करेंगी, उन्होंने कहा कि केवल KCR ही मेरे नेता हैं।

कविता पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष हैं और विधान परिषद की सदस्य भी हैं।

कालेश्वरम प्रोजेक्ट मामले में बढ़ी BRS चीफ की मुसीबत 

सच बोलने की वजह से बनाया निशाना

KTR का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के कुछ वर्गों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह सच बोल रही हैं। उन्होंने पूछा कि क्या उनके पत्र में कुछ ऐसा था जो झूठ या बेवजह था? कविता ने कहा कि जिन लोगों ने उनका पत्र लीक किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

KTR के विदेश दौरे को लेकर कसा तंज

कविता का पत्र लीक होने के बारे में उनके भाई KTR ने कहा था कि पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र है और कोई भी KCR को पत्र लिख सकता है। KTR इन दिनों अपनी पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के लिए विदेश के दौरे पर हैं। इसे लेकर भी कविता ने हमला बोला और कहा कि जब तेलंगाना में पार्टी जमीनी स्तर पर एकजुट नहीं है तो विदेश में किस बात का जश्न मनाया जा रहा है?

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में लगातार देरी, पांच राज्यों में नए अध्यक्ष भी नहीं बना पा रही बीजेपी