भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में बचाने के लिए ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि इसके बदले वो बिहार में बीजेपी की सरकार बनवाने के लिए समर्थन देने को भी तैयार थे।

जायसवाल ने बताया कि तेजस्वी ने एक फ्लाईट में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को यह ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दावा कि राय उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, वो इस हताशा में दिया गया बयान था क्योंकि बीजेपी ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इन्कार कर दिया था। सिर्फ ये एक बार था जब नित्यानंद राय की तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी।

बता दें कि सोमवार (18 जुलाई, 2022) को तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने 2019 में केंद्र में मंत्री पद पाने से पहले पार्टी बदलने की इच्छा जाहिर की थी। जायसवाल ने तेजस्वी यादव के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो राय को लेकर झूठे दावे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि बीजेपी ने भ्रष्टाचार पर समझौता करने से इन्कार कर दिया था।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाहते थे कि उनके परिवार के लोगों को जेल जाने से बचाया जाए। इसके बदले वो बिहार में बीजेपी का समर्थन कर उसकी सरकार बनवाने को भी तैयार थे, लेकिन पार्टी ने भ्रष्टाचार पर समझौते से साफ मना कर दिया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर कटाक्ष किया गया था, जिसकी नित्यानंद राय ने आलोचना की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, “उनके बारे में मुझसे बात मत कीजिए वो मंत्री बनने से पहले मुझसे मिले थे और मेरी पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई थी।”