Tej Pratap News: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप के सियासी जीवन में काफी उथल-पुथल चल रही है। जब से लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर का रास्ता दिखाया है, चुनौतियां कई गुना बढ़ चुकी हैं। अब इस बीच तेज प्रताप ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है।
दुश्मनों पर बोले तेज प्रताप
इस इंटरव्यू में तेज प्रताप ने बताया है कि दुश्मन तो पार्टी के अंदर भी है और बाहर भी। तेज प्रताप कहते हैं कि मेरी मां को मेरी चिंता क्यों नहीं होगी, लेकिन हम अपने काम से हर विवाद का जवाब देंगे। यह सच है कि दुश्मन घर का हो या बाहर का, यह पता लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस समय तो पग-पग पर दुश्मन मौजूद है।
तेजस्वी पर दिया बड़ा बयान
तेज प्रताप आगे कहते हैं कि मैं तो अपने माता-पिता को भगवान मानता हूं और हमेशा उन्हीं का आशीर्वाद लेता हूं। तेजस्वी के साथ अपने रिश्तों पर भी तेज प्रताप ने एक बड़ा बयान दिया है। तेज प्रताप बोलते हैं कि मैं रिश्ते खराब करने में कोई दिलचस्पी नहीं रखता हूं, यह समझने की जरूरत है कि इस समय काफी उथल-पुथल चल रही है। ऐसे में रिश्ते खराब नहीं किए जा सकते।
नई पार्टी बनाने पर क्या बोले?
वैसे जब से तेज प्रताप को राजद से बाहर निकला गया है, एक सवाल सभी के मन में आ रहा है- क्या तेज बिहार चुनाव से पहले नई पार्टी बनाएंगे या फिर फिर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होकर राजद के खिलाफ ही चुनावी बिगुल फूंक देंगे। इस पर तेज प्रताप ने दो टूक कहा है कि वे राजद में ही रहने वाले हैं, वे पार्टी के लिए प्रचार करने वाले हैं।
भविष्य की क्या रहेगी रणनीति?
तेज प्रताप ने तो यहां तक कह दिया है कि वे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनता हुआ देखना चाहते हैं और खुद किंग मेकर की भूमिका में आना चाहते हैं। वे मानते हैं कि उनका अंदाज लालू प्रसाद जैसा ही है, वे जमीन से जुड़े हुए आदमी हैं, उनकी यही खूबी कई लोगों को रास नहीं आती है, लेकिन गांव में यही सभी को पसंद भी आता है।
ये भी पढ़ें– बिहार के पहले चुनाव की कहानी