Teachers Day 2021 Amit Shah College Days : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कॉलेज के दिनों में भी धीर-गंभीर रहा करते थे, चुनावों में उनकी दिलचस्पी भी पढ़ाई के दिनों के दौरान ही शुरू हो गई थी। टीचर्स डे (Teachers Day 2021) के मौके पर अमित शाह (Amit Shah) की क्लासमेट रहीं अनीता धोरखा ने समाचार पत्र दैनिक भास्कर से खास बातचीत में पुराने दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में अमित भाई न तो किसी विवाद में पड़ते थे और न ही उनका खुद किसी से कोई विवाद हुआ करता था। बताते चलें कि अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद के CU शाह कॉलेज से पढ़ाई की है। अनीता धोरखा उनके साथ इसी कॉलेज में पढ़ाई किया करती थीं।

अपनी क्लास के रिप्रेजेंटेटिव थे शाह: अमित शाह की गिनती पार्टी शीर्ष नेतृत्व में होती है, सरकार में भी वह नंबर दो की पोजिशन पर माने जाते हैं। नेतृत्व की यह क्षमता उनके अंदर स्कूल और कॉलेज के दिनों में ही आ गई थी। उनकी सहपाठी रहीं अनिता धोरखा बताती हैं कि सीयू कॉलेज में अमित भाई दो साल रहे, वह अपनी क्लास के रिप्रेजेंटेटिव थे। वह बताती हैं कि चुनाव के दौरान हमारी अच्छी पहचान हो गई थी। प्रचार अभियान के दौरान सभी मित्र मस्ती मजाक किया करते थे लेकिन अमित शाह (Amit Shah) गंभीर रहा करते थे। धोरखा कहती हैं कि ऐसा लगता था मानों उनके दिमाग में कुछ चल रहा हो।

चुनावों के लिए तभी से था पैशन: अमित शाह की दोस्त बताती हैं कि शाह के अंदर चुनावों के प्रति दिलचस्पी कॉलेज के दिनों में ही दिखाई देती थी। वह चुनावों को लेकर बेहद सजग रहते थे। उन्होंने कहा कि शायद यही कारण है कि वह आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं।

गृहमंत्री बनने के बाद भी रहते हैं दोस्तों के संपर्क में: केंद्रीय गृहमंत्री बनने के बावजूद अमित शाह अपने दोस्तों के लिए समय निकाल पाते हैं। उनकी सहपाठी ने दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान एक पुरानी घटना को याद करते हुए बताया कि साल 2008 में पूर्व छात्रों को CU शाह कॉलेज के पूर्व छात्र संघ के सदस्य के रूप में चुना जा रहा था। इसका फॉर्म लेने के लिए मैं अमित भाई से मिलने गई तो मैंने आदर के साथ उनको संबोधित किया। ऐसा देख शाह, मुस्कुराने लगे और कहा मुझे सिर्फ अमित नाम से ही बुलाओ। वह बताती हैं कि अभी भी अमित शाह अपने कॉलेज के दोस्तों के संपर्क में रहते हैं।

पढ़ाई में बेहद होनहार थे अमित शाह: अमित शाह के स्कूली दिनों के दोस्त सुधीर दाउजी ने बताते हैं कि वह बचपन में पढ़ाई में बहुत होनहार थे, पढ़ाई में दिलचस्पी रखने के साथ साथ वह बेहद मिलनसार भी थे। वह कहते हैं कि आज भी अमित शाह (Amit Shah) के साथ मेरा रिश्ता बचपन के दोस्त की तरह ही है, वह भीड़ में भी मुझे देखकर पहचान लेते हैं। दाउजी बताते हैं कि वह अमित शाह के साथ बाल मंदिर स्कूल में कक्षा 4 तक और फिर RBLD मिडिल स्कूल 5वीं से 9वीं तक साथ पढ़े हैं।