Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को आरा पहुंचे। वह सर्किट हाउस से आरा समहारणालय की तरफ जा रहे थे, तभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने उनकी गाड़ी को रोक दिया और जमकर हंगामा किया। ये लोग शिक्षक भर्ती को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने की मांग कर रहे थे, लेकिन डिप्टी सीएम उनसे नहीं मिले।

नौकरी की गुहार लेकर सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थी डिप्टी सीएम से मिलने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की टीम ने शिक्षक अभ्यर्थियों को सर्किट हाउस के बाहर ही रोक दिया। इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी देखने को मिली।

एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि जब बिहार की सरकार में तेजस्वी यादव शामिल हुए तो हम बहुत खुश हुए कि बेरोजगारी दूर होगी, उनसे हमारी बहुत उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि आज हम उम्मीद लेकर आए थे कि तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे, लेकिन हमें मिलने नहीं दिया गया और प्रशासन ने रोक दिया। शिक्षक अभ्यर्थियों की डिप्टी सीएम से मांग है कि सीटेट और बीटेट पास सातवां चरण प्राथिमक विज्ञप्ति सरकार जल्द जारी करे। उन्होंने कहा कि नीतीश और तेजस्वी सरकार ने हमें रोड पर रखा है।

एक और अभ्यर्थी ने कहा कि करीब साढ़े 3 साल से सातवां चरण प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए दौड़ रहे हैं। हम लोग 828 शिक्षक बहाली की मांग कर रहे हैं और आरजेडी की सरकार जब नहीं थी तब ये लोग हमारे पंडालों में आकर हमारी मांगों को जायज ठहरा रहे थे।

अभ्यर्थी ने कहा कि आरजेडी सरकार में आने से पहले कह रही थी कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी तो आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा। अब इनकी सरकार आ गई है तो हम चाहते हैं कि हमारी मांगों को पूरा किया जाए और हमें रोड से उठाकर स्कूल के बोर्ड पर भेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम हमसे मिल नहीं रहे हैं और हमें मिलने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि तेजस्वी एक बार पहल तो करें कम से कम।