उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक और चाय बागान में ताला जड़ दिया गया। इसके साथ ही साढ़े सात सौ मजदूर बेरोजगार हो गए। इसको लेकर मजदूरों में नाराजगी है। डुआर्स राजा चाय बागान में शुक्रवार (13 मई) रात कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया गया। शनिवार (14 मई) से काम बंद हो गया। मजदूर व मालिक के बीच चल रहे विवाद के कारण चाय बागान में ताला लगाया गया। सूत्रों ने बताया कि मजदूरों को घूम-घूमकर पानी पिलाने वाले को कुछ दिनों पहले मालिक ने हटा दिया। उसके स्थान पर बोतल बंद पानी मजदूरों के लिए मुहैया करवाया।
मजदूरों का कहना है कि इससे उक्त व्यक्ति बेरोजगार हो गया। बोतल का पानी कुछ ही देर में गर्म हो जाता है। इस भयानक गर्मी में गर्म पानी कोई पीना नहीं चाहता, इसलिए हम चाहते हैं कि पानी पिलाने वाले को बहाल रखा जाए। इसी बात पर मालिक व मजदूरों के बीच विवाद चल रहा था। मालिक ने काम बंद करने का नोटिस लगा दिया अब मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया।