Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मंत्री एसएम नसर (SM Nasar) का पार्टी कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एसएम नसर (SM Nasar) पार्टी कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंकते हुए नजर आ रहे है। जिसकी वजह बताई जा रही है कि तिरुवल्लुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके लिए कुर्सी लाने में देरी कर दी थी।

इससे मंत्री एसएम नसर नाराज हो गए। एसएम नसर स्टालिन सरकार के दुग्ध और डेयरी विकास मंत्री हैं। पिछले साल एसएम नसर ने कथित तौर पर गलत सूचना फैलाकर सुर्खियां बटोरीं कि केंद्र सरकार ने दूध पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया है।

कुर्सी नहीं लाया था कार्यकर्ता

वायरल वीडियो को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि एसएम नसर कथित तौर पर उस कार्यकर्ता से नाराज हो गए थे जिसने कथित तौर पर उनके लिए एक कुर्सी लाने में देरी कर दी थी। वीडियो में मंत्री को कार्यकर्ता पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है। मंत्री के आसपास मौजूद डीएमके के कुछ पदाधिकारी हंसते हुए देखे जा सकते हैं।

सूत्रों मंत्री तिरुवल्लूर में एक कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे थे, जहां मुख्यमंत्री एम के स्टालिन बुधवार को द्रमुक के ‘वीरा वनक्कम नाल’ कार्यक्रम के तहत एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने वाले हैं। यह आयोजन हिंदी विरोधी आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की याद में आयोजित किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक मंत्री तिरुवल्लूर में एक कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे थे। जहां मुख्यमंत्री एम के स्टालिन बुधवार को द्रमुक के ‘वीरा वनक्कम नाल’ कार्यक्रम के तहत एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने वाले हैं। यह आयोजन हिंदी विरोधी आंदोलन के दौरान मारे गए लोगों की याद में आयोजित किया जाएगा।

पहले भी आए थे विवाद में

तमिलनाडू सरकार के मंत्री एसएम नसर पहले भी विवाद में रह चुके हैं। पिछले साल एसएम नसर ने कथित तौर पर गलत सूचना फैलाकर सुर्खियां बटोरीं थी कि केंद्र सरकार ने दूध पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया है। डीएमके मंत्री ने तब कहा था केंद्र सरकार ने दूध पर भी जीएसटी लगा दिया है। यह अभूतपूर्व फैसला है। दूध पर जीएसटी लगाए जाने से दूध की कीमत बढ़ गई है।

बीजेपी ने तब डीएमके मंत्री पर जमकर हमला बोला था। तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एसएम नासर पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनको यह भी नहीं मालूम कि दूध जीएसटी के दायरे से बाहर है।