तमिलनाडु के त्रिची स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में दस लोगों की मौत भी खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि करीब 16 कर्मचारियों के फैक्ट्री में फंसे होंने साथ ही 10 लोगों की मौत की आशंका है।

वहीं इससे पहले मुंबई की एक बिल्डिंग में भी बुधवार रात आग लगने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के जेके सोमानी बिल्डिंग में बीती रात आग लग गई। यह आग बिल्डिंग के दूसरे व तीसरे फ्लोर पर लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में दमकल की 20 गाड़ियां लगानी पड़ी।