Tamilnadu News: तेज हवाओं के चलते दक्षिण रेलवे ने पंबन ब्रिज पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण रेलवे मदुरै डिवीजन ने पंबन पुल (Pamban Bridge) पर ट्रेनों के चलने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दक्षिण रेलवे के मदुरै डिवीजन के एक बयान के अनुसार, तेज हवाओं के कारण दक्षिण रेलवे ने पंबन ब्रिज पर ट्रेनों को प्रतिबंधित कर दिया है।

टेस्ट रन के बाद दोबारा चलेंगी Trains

दरअसल, रामेश्वरम द्वीप में गुरुवार से हवा की गति बढ़ने के साथ ही पंबन ब्रिज इलाके में तेज हवाएं चलने लगीं। जिसके चलते मदुरै और त्रिची से यात्री ट्रेनों को रामनाथपुरम में रोक दिया गया और चेन्नई से एक्सप्रेस ट्रेनों को रामेश्वरम से प्रस्थान करने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण के तौर पर आज सुबह रामेश्वरम से बिना यात्रियों वाली एक ट्रेन को पंबन ब्रिज से भेजा गया। दक्षिण रेलवे के मदुरै डिवीजन ने घोषणा की है कि रेलवे इंजीनियरों के आने और टेस्ट रन के बाद ट्रेनें फिर से चलेंगी।

दिसंबर 2022 में दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने रामेश्वरम-पंबन-धौशकोडी खंड में चल रहे रेल बुनियादी ढांचे के कार्यों और रामेश्वरम स्टेशन के पुनर्विकास योजना की समीक्षा की थी। इसके साथ ही उन्होंने नए पंबन पुल को चालू करने के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण किया था। जांच के बाद महाप्रबंधक ने सुधारों की सिफारिश की और अधिकारियों से पुनर्विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए ठोस प्रयास करने का आग्रह किया।

पंबन रेलवे ब्रिज(Pamban railway bridge)

पंबन रेलवे पुल (Pamban railway bridge) भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज है। पंबन पुल को 250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। पंबन रेलवे पुल को रेलवे विकास निगम लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। यह पुल 2.07 किलोमीटर लंबा है।

पंबन रेलवे पुल 1914 में मंडपम को मन्नार की खाड़ी में स्थित रामेश्वरम द्वीप से जोड़ने के लिए बनाया गया था। 1988 में समुद्री लिंक से नया सड़क पुल बनने तक यह दो स्थानों को जोड़ने वाला एक मात्र लिंक था। पंबन पुल के फ्लैप फेरी की आवाजाही के लिए खुलते थे। कंक्रीट के खंभों पर टिके हुए पारंपरिक रेल पुल के बीच में फ्लैप थे, जिन्हें उठाया जा सकता था ताकि जहाजों को गुजरने दिया जा सके। हालांकि, 105 साल पुराना पुल की हालत देखते हुए रेल मंत्री ने एक नया पुल बनाने का फैसला किया था।