तमिलनाडु में एक ऑटोरिक्शा चलाने वाले शख्स ने इतिहास रच दिया है। 42 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक के. सरवनन ने तंजावुर जिले में कुंभकोणम निगम के पहले मेयर के रूप में पदभार संभाल लिया है। सरवनन बीते शुक्रवार को अपने ऑटोरिक्शा में सवार होकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहुंचे, इसके जरिए उन्होंने लोगों को एक खास संदेश देने की कोशिश की।

सत्तारूढ़ डीएमके ने कांग्रेस के लिए एक मेयर पद छोड़ते हुए हुए राज्य के 21 निगमों में से 20 के लिए उम्मीदवारों को नामित किया था। हालांकि मेयर पद के लिए कई वरिष्ठ पार्टी नेताओं के नामों की चर्चाएं तेज थीं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने के. सरवनन को इसके लिए चुना। सरवनन कुंभकोणम के पहले मेयर भी हैं जिसे हाल ही में निगम का दर्जा दिया गया है।

चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 17 में सरवनन ने कुल 2100 मतों में से 964 वोट पाकर जीत हासिल की थी। कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने सरवनन को बधाई देते हुए ट्वीट किया और सामान्य पृष्ठभूमि से उम्मीदवार चुनने के लिए पार्टी नेतृत्व की जमकर तारीफ की। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए के.सरवनन ने बताया कि जब पार्टी ने मेयर पद के लिए उनका नाम तय किया तो वे हैरान रह गए थे।

सरवनन ने बताया, “तंजावुर उत्तर कांग्रेस कमेटी के नेता टी आर लोगनाथन ने मुझे पार्टी के जिला कार्यालय आने के लिए कहा और कहा कि मेरे लिए एक सरप्राइज है। मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं था। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मेरा स्वागत करते हुए कहा: ‘वेलकम, कुंभकोणम के पहले मेयर’। मैं हैरान रह गया। मैंने इसकी कभी कल्पना नहीं की थी क्योंकि यहां बहुत सारे वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी हैं।”

अपने दादा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए

सरवनन जब छोटे थे तभी उनके सिर से उनके माता-पिता का साया उठ गया था। इसके बाद उनके दादा-दादी ने उनकी परवरिश की। सरवनन ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है। उनके दादा टी कुमारसामी 1976 में कुंभकोणम नगरपालिका के सदस्य रह चुके हैं। अपने दादा से प्रभावित होकर सरवनन ने साल 2002 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। सरवनन 20 सालों से ऑटो चला रहे हैं।