आईपीएल सीजन 12 के एक मैच के दौरान रविवार को चेपॉक स्टेडियम में एक कांस्टेबल को सांप ने डस लिया। त्रिची जिले के मानापराई इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय बाबूशाह तमिलनाडु स्पेशल पुलिस बटैलियन के हिस्सा है। रविवार की शाम वह बंदोबस्त ड्यूटी पर थे।इस दौरान करीब रात को 11:45 पर बाबूशाह को सांप ने डस लिया। इस दौरान बाबूशाह के दोस्तों ने सांप को मार दिया और बाबूशाह को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल लेकर गए। इतना ही नहीं बाबूशाह के साथियों ने मरे हुए सांप को अस्पताल लेकर गए ताकि सांप की पहचान की जा सके कि सांप विषधर था या विषविहीन। बाबूशाह के दोस्तों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत में सुधार हो रहा है।बता दें कि रविवार की शाम को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया था।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रन से हरा दिया।इस जीत के साथ ही सीएसके ने इस सीजन में लगातार तीसरा मैच अपने नाम किया। राजस्थान रॉयल्स को अंतिम ओवर में 12 रन की जरूरत थी लेकिन राजस्थान की टीम सिर्फ 4 रन ही बना सकी और 8 रन से यह मैच गंवा दिया।
टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने चेन्नई की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। धोनी के शानदार 75 रन की पारी की बदौलत सीएसके ने राजस्थान की टीम के सामने 175 रन का टारगेट रखा था जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 167 रन ही बना सकी। राजस्थान को अपना अगला मुकाबला आरसीबी के सामने खेलना है इस सीजन में दोनों टीमें एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

