अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कुछ दिनों पहले ही पहली राजनीति में आधिकारिक रूप में आईं प्रियंका गांधी को बहन बताया है। कमल हासन ने उनके आने का स्वागत भी किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका के भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ भी की। वहीं, हासन ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी। कमल हासन ने पुड्डुचेरी में बुधवार को कहा कि चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर भी बातें हुई हैं। हालांकि सामने आकर भी उन्होंने गठबंधन की पार्टियों का नाम नहीं लिया।
कल हासन ने बीते दिनों राहुल गांधी द्वारा सरकार में आने पर गरीबों को मिनिमम इनकम दिए जाने की घोषणा की तारीफ करते हुए कहा कि, अगर ऐसा होता है तो गरीबों को इससे बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने कहा, शानदार… अच्छा सपना। लेकिन इसे लागू करना आसान नहीं है। हालांकि मुझे उम्मीद है कि वह सफल होंगे।
बता दें कि बीते कुछ समय पहले कमल हासन ने कहा था कि उनकी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि चेन्नई में एमएनएम की कार्यकारी और उच्च स्तरीय समिति की बैठक के बाद पार्टी समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। इस बयान के बाद माना जा रहा था कि चुनाव को लेकर इस तरह की उनकी ओर से की गई यह पहली पुष्टि थी।
इस दौरान कमल हासन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि ‘हम समान विचारधारा वाले दलों के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं। हमने लोकसभा चुनावों के लिए कैंडीडेट्स के सेलेक्शन के लिए एक समिति बनाई है। साथ ही उन्होंने कहा, बेशक, मैं इस समय आम चुनाव का सामना कर रहा हूं।’