Chennai Rain News in Hindi: तमिलनाडु में मंगलवार की रात जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से पूरे रिहायसी इलाकों में पानी भर गया। वहीं राजधानी चेन्नई में इस बारिश के चलते दो लोगों की मौत हो गई। तीन दशकों में ये पहला मौका है जब पहली बार शहर के मुख्य क्षेत्र नुंगमबक्कम में एक ही दिन में 8 सीएम और उपनगरीय रेड हिल्स में 13 सीएम और उसके बाद पेरंबूर में 12 सीएम दर्ज किया गया। पिछले 30 साल में पहली बार और पिछले 72 सालों में तीसरा बार ऐसा हुआ है। IMD के मुताबिक साल 1990 में चेन्नई में 13 सेंटीमीटर बारिश हुई थी और 1964 में यह 11 सेंटीमीटर थी। इन दोनों ही मौकों पर बारिश एक नवंबर को ही हुई थी।

भारी बारिश के चलते हुए जलभराव की वजह से चेन्नै के आस-पाल के इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई में कोलाथुर में चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कों पर पानी भर जाने की वजह से यातायात की बाधित है और जन जीवन अस्त-व्यस्त है।

बारिश और जलभराव के चलते स्कूल बंद

सोमवार रात से ही तमिलनाडु के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं। भारी बारिश के चलते राज्य के 9 जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। इनमें से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई,रानीपेट्टई, तिरुवल्लुवर, तिरुवन्नामलाई,थिरुपथुर, विल्लुपुरम, वेल्लोर, चेंगलपेट और कांचीपुरम में 8वीं कक्षा तक के स्कूल आज भी बंद हैं। ये स्कूल मंगलवार को भी बंद थे।

इन राज्यों में अगले 5 दिनों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग बताया है कि एक नवंबर से पांच नवंबर के बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में हल्की,मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 4 से 6 नवंबर के बीच हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है। 04-06 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि 5 और 6 नवंबर को पंजाब में कई जगहों पर बारिश की संभावना है।