तमिलनाडु के एक प्राइवेट स्कूल में शख्स ने महिला टीचर की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक हत्या की वजह महिला टीचर द्वारा आरोपी शख्स से शादी न करना रही। वहीं पुलिस को जब मामले की जानकारी मिली तो आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कहां का है मामला: दरअसल पूरा मामला तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले का है। जहां आरोपी शख्स राजशेखर ने महिला टीचर एस राम्या की हत्या कर दी। बता दें कि राम्या कक्षा पांच को गायत्री मैट्रिकुलेशन स्कूल में मैथ्य पढ़ाती थीं। वहीं जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त राम्या क्लासरूम में अकेली थीं।
स्टाफ का क्या है कहना: इस हत्या पर स्टाफ का कहना है कि राम्या अक्सर स्कूल में जल्दी आ जाती थी क्योंकि उसका घर पास ही में था। वहीं स्टाफ को ऐसा लगता है कि दोनों के बीच कोई बहस हुई होगी जिसके बाद राजशेखर ने उसकी हत्या कर दी होगी।
पुलिस का क्या है कहना: इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि राजशेखर टीचर राम्या को कॉलेज के दिनों से जानता था। वहीं छह महीने पहले राजशेखर ने राम्या के पिता से उनकी बेटी के रिश्ते के लिए भी कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। शुरुआती जांच में हत्या की यही वजह लगती है।
आरोपी ने बहन को किया था सुसाइड का मैसेज: पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि राजशेखर ने अपनी बहन को मैसेज किया था कि वो सुसाइड कर लेगा। बता दें कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।