Tamil Nadu: तमिलनाडु के कृष्णागिरी में होसुर के एक सरकारी मिडिल स्कूल के 67 से ज्यादा छात्रों को अचानक से उल्टी आने लगी। इन छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ते देख स्कूल प्रशासन ने तत्काल सभी छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि किसी भी छात्र की हालत बहुत गंभीर नहीं है। छात्रों की तबीयत इस तरह से खराब होने की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है अधिकारी इसकी वजह का पता लगाने में जुटे हैं। होसुर के सरकारी स्कूल में ये सभी बच्चे 6ठीं और 7वीं क्लास में पढ़ने वाले हैं।
इस बात का अनुमान लगाया जा रहा है कि जहरीली गैस के रिसाव से ऐसा हुआ हो। जैसे स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रों की हालत के बारे में जानकारी मिली उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया और सभी छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में बच्चों का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद स्कूल में भी एक मेडिकल टीम की तैनाती की गई है।
अधिकारी कर रहे मामले की जांच
मामले की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने भी स्कूल का दौरा किया। उन लोगों ने भी इस घटना पर हैरत जताया और वो भी इस घटना के पीछे की वजह पता करने में जुट गए हैं। काफी छानबीन के बाद अधिकारियों ने भी इसी बात का संदेह जारी किया है कि ये जहरीली गैस के रिसाव के वजह से हो सकता है। अधिकारी इस बात की जांच में लगे हैं कि कही आस-पास के इलाके में कोई सेप्टी टैंक लीकेज तो नहीं है।