सबसे अधिक कद वाले भारतीय होने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले उत्तर प्रदेश के धर्मेंद्र की जिंदगी इतनी आसान नहीं है। ज्यादा लंबाई के चलते उन्हें शारीरिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। शनिवार (17 अगस्त) को ही उन्होंने अपनी हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए योगी सरकार से मदद मांगी है। एएनआई के मुताबिक धर्मेंद्र ने बताया, ‘मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने आया था लेकिन वो उपलब्ध नहीं हैं। मैंने मदद के लिए पत्र लिखा है।’
8 लाख रुपए है सर्जरी का खर्चः धर्मेंद्र के मुताबिक सर्जरी का खर्च करीब 8 लाख रुपए है। उन्होंने सरकार को खर्च का ब्योरा देकर मदद की मांग की है। धर्मेंद्र की लंबाई 8 फीट एक इंच है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे दुनिया के सबसे लंबे शख्स से महज दो इंच छोटे हैं। धर्मेंद्र के अलावा हैदराबाद के पोलिपका गट्टियाह भी भारत के सबसे लंबे लोगों में शुमार थे लेकिन 31 अक्टूबर 2015 को उनका निधन हो गया।
ये है दुनिया का सबसे लंबा शख्सः गट्टियाह को आंध्र प्रदेश में वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में उन्हें नौकरी दी गई थी। उनसे दो एकड़ जमीन देने का भी वादा किया गया था लेकिन नहीं दी गई। हालांकि उन्हें गांव में सरकार ने घर जरूर दिया था। फिलहाल तुर्की के सुल्तान कोसेन दुनिया के सबसे लंबे जीवित शख्स हैं। उनकी लंबाई 251 सेमी (आठ फीट तीन इंच) है। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
[bc_video video_id=”5802408640001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]