Delhi CM Rekha Gupta: आज 22 अप्रैल को दुनिया भर में अर्थ डे मनाया जाता है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अर्थ डे पर दिल्लीवासियों से अपील की है कि वे रात 8 बजे अपने घर, दफ्तर और सार्वजनिक स्थलों की बिजली 5 मिनट के लिए बंद कर दें। मुख्यमंत्री ने इसका फायदा बताते हुए कहा कि यह छोटा सा कदम एक बड़ा बदलाव ला सकता है। 5 मिनट के लिए बिजली बंद करने से दिल्ली में 0.727 टन कार्बन डाइऑक्साइड प्रति मेगावाट घंटे तक उत्सर्जन को कम किया जा सकता है। 5 मिनट का अंधकार हमारे भविष्य के उजाले की राह बन सकता है।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैसेज जारी कर कहा, ’22 अप्रैल 2025 को पूरी दुनिया पृथ्वी दिवस मना रही है। इस साल की हमारी थीम है- हमारी ऊर्जा, हमारा ग्रह। एक ऐसा विचार जो हमें सोचने को प्रेरित करता है। क्या हमारी रोजमर्रा की आदतें पृथ्वी की सेहत से जुड़ी हैं। उत्तर है- हां और बहुत गहराई से जुड़ी हैं।’
दुनिया पर्यावरण संकट से जूझ रही है – सीएम रेखा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘आज जब पूरी दुनिया एक गंभीर पर्यावरण संकट से जूझ रही है तो जरूरी है कि हम सिर्फ चिंता नहीं, बल्कि चुनाव करें। चुनाव जागरूकता का बदलाव का और जिम्मेदारी का। सकारात्मक बात यह है कि हम इस दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में, भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। दिल्ली के नागरिक के तौर पर हमारा भी कर्तव्य है कि हम इस धरती की रक्षा करें, जो हमारे पूर्वजों से विरासत में मिली है और अगली पीढ़ियों के लिए बचाकर रखना है।’
रेखा गुप्ता सरकार ने दी गुड न्यूज!
दिल्ली में बढ़ रही बिजली की मांग – मुख्यमंत्री
सीएम रेखा गुप्ता ने अपने संदेश में कहा, ‘दिल्ली में बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। जो पिछले साल 8656 मेगावॉट थी वह इस साल 9000 मेगावॉट का अनुमान है। हमारी सरकार इस मांग को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन बिजली का इस्तेमाल जिम्मेदारी से करना भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि अनावश्यक बिजली का इस्तेमाल ना करें।’ पूर्ण राज्य पर बात करना जल्दबाजी
