Lucknow Law University: लखनऊ की एक लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव संदिग्ध हालत में मिला है। वह वह LLB थर्ड ईअर की छात्रा थी। वह बेहोशी की हालत में हॉस्टल के कमरे में फर्श पर पड़ी हुई मिली थी। एलएलबी की स्टूडेंट के पिता नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी दिल्ली में आईजी के पद पर तैनात हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की शाम को अनिका ने अन्य छात्रों के साथ क्लाइंट काउंसलिंग में भाग लिया और बाद में डिनर के लिए चली गई। खाने के बाद वह रात 9:30 बजे के आसपास अपने हॉस्टल के कमरे में लौटी। जब उसकी रूममेट रात 10:00 बजे के आसपास पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाद में मेट्रन ने आकर जबरन दरवाजा खोला तो अनिका फर्श पर पड़ी मिली। उसे तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

छात्रा की मौत के बाद में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस मामले को हर एक पहलू से जांच रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा का परिवार भी लखनऊ पहुंच चुका है। छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि कार्डियो अटैक की वजह से छात्रा की मौत हुई है। वहीं वास्तविक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

एनसीआरबी र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 2022 में भी बुरा था यूपी का हाल, जान‍िए यूपी में अपराध पर बीजेपी के दावों में क‍ितना है दम

पुलिस को नहीं मिले कोई चोट के निशान

छात्रा की मौत के बाद में छात्रों और शिक्षकों ने दुख जताया है। सभी लोग इसकी वजह से स्तब्ध हैं और उसके परिवाक के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ में पूरा सहयोग करने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा के कपड़े बिल्कुल ठीक-ठाक थे और शरीर पर किसी भी तरह के कोई चोट के निशान भी नहीं मिले हैं। हॉस्टल रूम भी अंदर से लॉक था। पुलिस को जांच में कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अब सभी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक परिवार वालों ने भी मामले में कोई तहरीर नहीं दी है।