रोडरेज मामले में गया के एक युवक की हत्या के संबंध में गिरफ्तार रॉकी यादव की मां व जद (एकी) की फरार विधान पार्षद मनोरमा देवी ने मंगलवार (17 मई) को अदालत में समर्पण कर दिया। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। सुबह अदालती कार्रवाई शुरू होते ही मनोरमा देवी ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-चतुर्थ सोम सागर के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। मनोरमा देवी के बेटे रॉकी की तलाश के दौरान उनके घर से शराब की बोतलें बरामद की गई थीं। इस संबंध में मनोरमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसके बाद वह पिछले हफ्ते से फरार थीं।
Read Also: रॉकी को स्पोर्ट्स कोटे में मिला था लाइसेंस, नेशनल इवेंट्स में ले चुका था हिस्सा, कई और खुलासे
विधान पार्षद के आत्मसमर्पण करने के साथ ही मनोरमा देवी का पूरा परिवार 12वीं कक्षा के छात्र सचदेव की हत्या के मामले में अब जेल में है। मनोरमा के पति और बेटा पहले ही जेल में हैं। सचदेव की कथित रूप से रॉकी यादव ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब उसकी कार ने रॉकी की एसयूवी को ओवरटेक किया था। विधान पार्षद के वकील मोहम्मद सैफुद्दीन ने बाद में बताया कि उन्होंने अदालत से कहा है कि मनोरमा देवी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्हें हिरासत में उचित चिकित्सकीय सुविधी दी जानी चाहिए।
Read Also: गन और तेज रफ्तार कारों का शौकीन है जेडीयू एमएलसी का बेटा रॉकी, देशद्रोह का आरोपी रहा है पिता
अदालत ने इसे मान लिया और अधिकारियों को उन्हें उचित चिकित्सीय सुविधा देने का आदेश दिया। जेल ले जाते समय विधान पार्षद ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनीति हित साधने के लिए उन्हें फंसाया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा- क्या मैं शराब पीती हूं जो मैं अपने घर में शराब की बोतल रखूंगी?

