Sushma Swaraj Funeral Updates: सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके पति और बेटी ने सैल्यूट, करते हुए अंतिम संस्कार से पहले दी अंतिम विदाई दी। बेटी बांसुरी ने सुषमा स्वराज की अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को पूरी किया। उनके साथ पिता स्वराज कौशल भी मौजूद रहे। वरिष्ठ बीजेपी नेता पूर्व और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। बताया जा रहा है कि स्वराज को रात साढ़े नौ बजे से 10 बजे के बीच अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने और राज्य को दो केन्द्रशासित प्रदेशों में बांटने के सरकार के कदम से बेहद प्रसन्न स्वराज ने मंगलवार को ही एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत देश-विदेश के कई दिग्गज उनको श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी भावुक हो गए और उनकी आंसू भी निकल आये। फिलहाल उनका शव बीजेपी मुख्यालय पहुंचा दिया गया है। जहां बीजेपी कार्यकर्ता उनको श्रद्धांजलि देंगे।

Highlights
बेटी बांसुरी ने सुषमा स्वराज की अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया को पूरी किया। उनके साथ पिता स्वराज कौशल भी मौजूद रहे।
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोधी श्मशान घाट में।
दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोधी श्मशान मे भूटान के पूर्व पीएम टीशेरिंग तोबगे मौजूद।
दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी स्वराज उनका अंतिम संस्कार में मौजूद।
दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय से लोधी श्मशान तक ले जाया जा रहा सुषमास्वाज का पार्थिव शरीर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :आरएसएस: के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन को अकल्पनीय, अविश्वसनीय बताते हुए बुधवार को कहा कि एक आदर्श कार्यकर्ता, कुशल नेत्री, सक्षम एवं प्रभावी मंत्री, ध्येय सर्मिपत व्यक्तित्व के रूप में उनकी प्रतिभा हम सबकी स्मृति में सदा रहेगी ।
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार लोधी रोड के निकट श्मशान में बुधवार शाम में होगा और इस वजह से इसके आस-पास के क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहेगा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और अन्य भाजपा नेताओं ने सुषमा स्वराज के पार्थिव को कंधा दिया। उन्हें भाजपा मुख्यालय से दिल्ली के लोधी श्मशान ग्रह ले जाया जा रहा है।
एमडीएच मसाला कंपनी के मालिक धर्मपाल गुलाटी पूर्व विदेश मंत्री सुषमास्वाज को श्रद्धांजलि देने के बाद भावुक हो गए।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए देश के लिये उनके योगदान की प्रशंसा की।
बीजेपी के कई नेता बीजेपी मुख्यालय में सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मनोहर लाल खट्टर, जयाप्रदा, साक्षी महाराज, मनोज सिन्हा, महेश गिरी और सीएम योगी समेत कई बड़े नेता मौजूद।
खेलमंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि स्वराज हमेशा लोगों के दिलों और जेहन में रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय मेरे पास शब्द नहीं है । वह भारतमाता के लिये सर्मिपत रहीं । सुषमाजी, आप हमारे दिलोदिमाग में हमेशा जीवित रहेंगी।’’
विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, ‘‘सुषमाजी के निधन से काफी दुखी हूं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को नम आंखों से याद करते हुए बुधवार को कहा कि जब स्वराज संसद में अपने धारदार भाषण से प्रहार करती थीं, तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज को नम आंखों से याद करते हुए बुधवार को कहा कि जब स्वराज संसद में अपने धारदार भाषण से प्रहार करती थीं, तो विपक्षियों की बोलती बंद हो जाती थी।
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी मुख्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर भाजपा मुख्यालय में ले जाया जा रहा है। इस दौरान लोग शव वाहन के पीछे दौड़ रहे हैं।
जिस भारतीय लड़की गीता को 2015 में पाकिस्तान से वापस लाया गया था, जब स्वर्गीय सुषमा स्वराज विदेश मंत्री थीं। उसने भी अपने तरीके से स्वराज को श्रद्धांजली दी।
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा कि विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह हमें इतनी जल्दी छोड़ के चली जाएंगी। यह पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने हमेशा लोगों की मदद की है। चाहे वह अंसारी, सरबजीत, गीता या जाधव हों, उन्होंने सभी की मदद की। उनकी आत्मा को शांति मिले।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन पर अत्यंत दुखी हूं। यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमने आज राज्य में राजकीय शोक घोषित किया है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''सुषमा जी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। वह एक महान इंसान थीं और वह इसी तरह हमेशा याद की जाएंगी।''
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा- "सुषमा स्वराज जी के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूँ। वह एक अद्भुत नेता थीं जिनकी पार्टी लाइन से इतर मित्रता थी।" उन्होंने कहा, ''दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। ओम शांति।''
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि देश ने एक सम्मानित और सर्मिपत नेता खो दिया है।