सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार सर्जिकल स्ट्राइक की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि यह इस बात का गवाह है कि दुनिया में शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता। उन्होंने कहा कि इन हमलों के तरीके से भारत द्वारा शक्ति दिखाने से साबित होता है कि दुनिया उन लोगों के साथ खड़ी होती है जिनके पास ताकत है। आरएसएस प्रमुख ने कहा, ‘‘शक्ति के बगैर कुछ नहीं होता चाहे यह अच्छा हो या बुरा। हमने अभी तक अपनी ताकत नहीं दिखाई थी। इसलिए जब भी तनाव होता है तो अमेरिका हमसे शांत रहने को कहता है।’ भागवत ने कहा, ‘‘लेकिन जब से हमने ताकत दिखानी शुरू की है जो लोग हमें शांत रहने को कहते थे वे हमारे साथ खड़े होने लगे हैं। ऐसा इसलिए है कि हमने अपनी ताकत दिखाई है।’ आरएसएस के सरसंघचालक ने यहां एक स्थानीय मंदिर में ये बयान दिए जहां वह नवरात्रि त्योहार के लिए आए थे।
भारत के जम्मू-कश्मीर स्थित उरी के आर्मी कैंप पर 18 सितंबर को हुए आतंकी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गये थे। जवाब में भारत ने 29 सितंबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक करके कई आतंकियों को मार गिराया। सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पारकर के पीओके स्थित कई आतंकी लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिए। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्या 10 से 50 के बीच बतायी जा रही है। पाकिस्तान ने किसी तरह की सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया। भारत में कई विपक्षी नेता नरेंद्र मोदी सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो जारी करने की मांग कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सरकार को सौंप दिया है।