Indian Air Force Aerial Strike: एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारतीय वायुसेना ने सोमवार देर रात जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हमले के बाद पाकिस्तान के एफ16 विमानों ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना का फॉर्मेशन देखकर उन्हें पीछे हटना पड़ा।
Indian Air Force Aerial Strike LIVE Updates
ऐसे हुआ हमला : न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 12 मिराज 2000 विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में आतंकी लॉन्च पैड्स पर 1000 किलो के बम गिराए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में जैश के कंट्रोल रूम तबाह हो गए। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें इस कार्रवाई से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।