सुनंदा पुष्कर हत्याकांड मामले में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर से उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में गुरुवार को एक बार फिर पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक यह पूछताछ आइपीएल को केंद्र में रख कर की गई। पिछले चार सप्ताह में एसआइटी ने दूसरी बार थरूर से इस मामले में पूछताछ की है।
सुनंदा की मौत के विभिन्न पक्षों के बारे में थरूर से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एसआइटी कार्यालय में पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुनंदा पुष्कर का विसरा अमेरिका में एफबीआइ प्रयोगशाला में भेजा गया।
यह दूसरी बार है जब थरूर को दिल्ली पुलिस के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा। इससे पहले 19 जनवरी को पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस दल ने अब तक कम से कम 15 लोगों से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की उनमें थरूर, उनके स्टाफ के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हैं।
सुनंदा के बेटे शिव मेनन से पांच फरवरी को एसआइटी ने पूछताछ की थी। मेनन से थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा के बीच के रिश्ते के बारे में पूछताछ की गई थी। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह और वरिष्ठ पत्रकार नलिनी सिंह से भी पुलिस ने पूछताछ की।
सुनंदा 17 जनवरी 2014 को दक्षिणी दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई थीं। इससे एक ही दिन पहले ट्विटर पर उनका पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ थरूर के कथित प्रेम संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस ने अपनी जांच के तहत पिछले महीने हत्या का एक मामला दर्ज किया था।
सुनंदा की मृत्यु जहर से होने की बात कहने वाली एक मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में करीब तीन हफ्ते पहले हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले उनसे एसडीएम ने पूछताछ की थी। पांच सदस्यीय विशेष जांच दल में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) प्रेमनाथ, अतिरिक्त डीसीपी पीएस कुशवाहा व तीन अन्य अधिकारी शामिल हैं।