उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर स्थित जिला कारागार अमहट में बंद एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को अपनी पत्नी से मुलाकात के बाद शाम को जेल के अंदर आम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान कादीपुर कोतवाली अंतर्गत अल्देमऊ नूरपुर निवासी मोहम्मद सुभान (21) के रूप में हुई। घटना की जानकारी जेल प्रशासन ने पुलिस को दी, जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जेल अधीक्षक प्रांजल अरविंद ने बताया कि विचाराधीन कैदी सुभान चोरी के मामले में पांच मई से जेल में था। मंगलवार दोपहर 12 बजे सुभान की पत्नी उससे मिलने जेल में आयी थी, मिलने के दौरान उसके और पति के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। मुलाकात होने के बाद बंदी अपने बैरक में चला गया।
यह भी पढ़ें: नोएडा में भत्ते को लेकर सवाल पूछने पर HR टीम ने की मारपीट: पूर्व कर्मचारी का आरोप
उन्होंने बताया कि ‘रूटीन वर्क’ के तहत उसे दोपहर तीन बजे बैरक से बाहर निकाला गया था। लगभग 4-4.30 बजे जब जेल सिपाही गश्त पर थे तब उन्होंने देखा कि जेल के अंदर आम के पेड़ से फंदा लगाकर सुभान ने आत्महत्या कर ली। इस घटना की जानकारी तुरन्त कोतवाली नगर पुलिस को दी गई।
चोरी के मामले में जेल में था सुभान
सुभान पर थाना कादीपुर में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। वह बैरक नंबर 12 में बंद था। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: BSA पर प्रिंसिपल ने किया बेल्ट से हमला, निलंबित