UP News: BJP नेता वरुण गांधी (BJP Leader Varun Gandhi) की अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवरों के बाद उनकी मां मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। सुलतानपुर की सांसद (Sultanpur MP) मेनका गांधी (Menka Gandhi) ने केंद्र सरकार (Centre) की सबसे महात्वकांक्षी योजना पर सवाल उठा दिए हैं। मेनका गांधी ने सुलतानपुर के कादीपुर (Kadipur) में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्रों के चयन पर सवाल उठा दिए हैं। मेनका गांधी के इस बयान के बाद उसके कई सियासी मायने लगाए जाने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कि मेनका गांधी ने जनसभा में क्या कहा?
PMAY से हटवाए 27 अपात्र लोगों के नाम
अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हमने ऐसे 27 लोगों के नाम अब तक हटवा दिए हैं जिनके पास अपनी मोटर साइकिल है। एक मोटर साइकिल की कीमत 80 हजार से 90 हजार रुपये तक होती है। मेनका गांधी ने कहा इन लोगों को पहले घर बनवाना चाहिए था तब बाइक खरीदनी चाहिए थी। ऐसे में ये इस योजना के पात्र नहीं हैं। सुलतानपुर के कादीपुर ब्लाक में लोगों को संबोधित करते हुये मेनका गांधी ने कहा कि अगर किसी के पास मोटर साइकिल है तो उसका नाम पीएम आवास के पात्रों की लिस्ट से काटा जायेगा।
पहले घर बनाना चाहिए था फिर Bike लेनी चाहिए
मेनका गांधी ने कहा कि अगर आपके पास 80 से 90 हजार तक रुपये है तो पहले आपको घर बनाना चाहिए था न कि बाइक खरीदनी चाहिए थी। इस दौरान मेनका गांधी ने जनता के सामने सरकारी तंत्र की पोल खोलकर रख दी। मेनका गांधी ने इस दौरान दावा भी किया कि वो उन्होंने कहा मैं कुछ तस्वीरें अपने साथ लाई हूं जो मैं पीडी साहब को दूंगी वो इन तस्वीरों को देखें जिन लोगों के पास घर वो भी पीएम आवास योजना का लाभ लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और पहले से पक्के घर होने के बावजूद वो पीएम आवास योजना का लाभ ले रहे हैं।
मार्च 2023 में होना हैं 40 हजार PMAY घरों का आवंटन
मेनका गांधी ने बताया कि सुलतानपुर में जब से मैं सांसद हूं तब से 90 हजार घर पीएम आवास योजना के तहत आवंटित करवाए जा चुके हैं। इस सप्ताह भी 11 हजार घर और बांटे जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि मार्च 2023 में भी 40 हजार मकानों का आवंटन होना है। वहीं इसके पहले मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी जो कि पीलीभीत से बीजेपी के सांसद हैं वो भी लगातार अपनी ही सरकार पर हमलावर हैं। मेनका गांधी ने वरुण की अपनी ही पार्टी के खिलाफ आलोचना पर चुप्पी साध रखी थी लेकिन पीएम आवास योजना पर हुई कथित धांधली को लेकर मेनका के इस बयान पर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है।